ETV Bharat / state

बोले ​मंत्री दिलावर, बाड़मेर में जिलाध्यक्ष बनने योग्य लोगों की लंबी सूची, लेकिन बनेगा कोई एक ही - EDUCATION MINISTER MADAN DILAWAR

जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर चल रही प्रक्रिया के तहत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बाड़मेर पहुंचे. दिलावर की देखरेख में जिला अध्यक्ष चुना जाएगा.

EDUCATION MINISTER MADAN DILAWAR
बाड़मेर में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2025, 3:43 PM IST

बाड़मेर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सोमवार को बाड़मेर दौरे पर पहुंचे. वे भाजपा के नए जिला अध्यक्ष के चुनाव संबंधी बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. ऐसे में सोमवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा हो सकती है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाड़मेर में पार्टी का जिलाध्यक्ष बनने के लायक कार्यकर्ताओं की लंबी सूची है, लेकिन चूंकि अध्यक्ष एक ही व्यक्ति को बनाया जाता है, इ​सलिए इस सूची में से कोई एक कार्यकर्ता ही जिलाध्यक्ष बनेगा.

बाड़मेर भाजपा की जिम्मेदारी विधानसभा चुनाव से ही कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल निभा रहे हैं. ऐसे में अब बाड़मेर में नए जिला अध्यक्ष की घोषणा को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी क्रम में जिला अध्यक्ष के चुनाव संबंधित बैठक के लिए सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बाड़मेर पहुंचे. यहां शहर के अग्रवाल भवन में नए जिलाध्यक्ष के चुनाव संबंधित बैठक आयोजित हो रही है. इसमें मंत्री मदन दिलावर भी शामिल हो रहे हैं.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: शिक्षा मंत्री बोले- असाक्षर के लिए 'मदन दिलावर' 'मदन जिनावर' बन जाता है, इसलिए पढ़ना-लिखना जरूरी

नए जिलाध्यक्ष के चुनाव का अंतिम दिन: बैठक से पहले शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि बूथ और मंडल स्तर पर अध्यक्ष बना दिए गए हैं. अब मंडल अध्यक्ष नए जिलाध्यक्ष का चुनाव करेंगे. उन्होंने बताया कि इसे हमने संगठन पर्व का नाम दिया गया है.

जिलाध्यक्ष बनने योग्य व्यक्तियों की लंबी सूची: दिलावर ने कहा कि भाजपा संगठन के चुनाव में निष्पक्षता रहती है. कार्यकर्ताओं को एक दूसरे पर पूरा भरोसा है. भाजपा एक परिवार है और परिवार में एक पद के लिए एक व्यक्ति ही चुना जाता है. उन्होंने कहा कि वैसे तो हमारे संगठन में जिला अध्यक्ष बनने के योग्य कार्यकर्ताओं लम्बी सूची है, लेकिन पार्टी की मजबूरी होती है. अध्यक्ष एक व्यक्ति को ही चुना जाता है. उन्होंने कहा कि बाड़मेर की बात करें तो यहां डेढ़ सौ - दो सौ व्यक्तियों में ऐसी योग्यता है, जो जिलाध्यक्ष बन सकते हैं.

बाड़मेर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सोमवार को बाड़मेर दौरे पर पहुंचे. वे भाजपा के नए जिला अध्यक्ष के चुनाव संबंधी बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. ऐसे में सोमवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा हो सकती है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाड़मेर में पार्टी का जिलाध्यक्ष बनने के लायक कार्यकर्ताओं की लंबी सूची है, लेकिन चूंकि अध्यक्ष एक ही व्यक्ति को बनाया जाता है, इ​सलिए इस सूची में से कोई एक कार्यकर्ता ही जिलाध्यक्ष बनेगा.

बाड़मेर भाजपा की जिम्मेदारी विधानसभा चुनाव से ही कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल निभा रहे हैं. ऐसे में अब बाड़मेर में नए जिला अध्यक्ष की घोषणा को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी क्रम में जिला अध्यक्ष के चुनाव संबंधित बैठक के लिए सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बाड़मेर पहुंचे. यहां शहर के अग्रवाल भवन में नए जिलाध्यक्ष के चुनाव संबंधित बैठक आयोजित हो रही है. इसमें मंत्री मदन दिलावर भी शामिल हो रहे हैं.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: शिक्षा मंत्री बोले- असाक्षर के लिए 'मदन दिलावर' 'मदन जिनावर' बन जाता है, इसलिए पढ़ना-लिखना जरूरी

नए जिलाध्यक्ष के चुनाव का अंतिम दिन: बैठक से पहले शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि बूथ और मंडल स्तर पर अध्यक्ष बना दिए गए हैं. अब मंडल अध्यक्ष नए जिलाध्यक्ष का चुनाव करेंगे. उन्होंने बताया कि इसे हमने संगठन पर्व का नाम दिया गया है.

जिलाध्यक्ष बनने योग्य व्यक्तियों की लंबी सूची: दिलावर ने कहा कि भाजपा संगठन के चुनाव में निष्पक्षता रहती है. कार्यकर्ताओं को एक दूसरे पर पूरा भरोसा है. भाजपा एक परिवार है और परिवार में एक पद के लिए एक व्यक्ति ही चुना जाता है. उन्होंने कहा कि वैसे तो हमारे संगठन में जिला अध्यक्ष बनने के योग्य कार्यकर्ताओं लम्बी सूची है, लेकिन पार्टी की मजबूरी होती है. अध्यक्ष एक व्यक्ति को ही चुना जाता है. उन्होंने कहा कि बाड़मेर की बात करें तो यहां डेढ़ सौ - दो सौ व्यक्तियों में ऐसी योग्यता है, जो जिलाध्यक्ष बन सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.