पूर्णिया: शराब, न सिर्फ इंसान की सोचने-समझने की शक्ति को खत्म कर देती है बल्कि उसे एक ऐसा इंसान बना देती है जो अपने ही लोगों के लिए खतरा बन जाए. बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब ने नशे में दिल दहला देने वाले अपराध सामने आ रहे हैं. नशे में धुत्त होकर इंसान रिश्तों का गला घोंट देता है. पूर्णिया में ऐसे ही नशे की वजह से एक परिवार के बिखरने वाली भयावह कहानी सामने आयी है.
क्या है घटनाः पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र स्थित भवानीपुर पंचायत में शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने पत्नी को कथित रूप से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए महिला को फंदे से लटका दिया. जब वह यह साजिश कर रहा था, तब उसे भनक भी नहीं थी कि इस खौफनाक मंजर को उनके बेटे छुपकर देख रहे हैं. बाद में दोनों बच्चों ने ननिहाल में घटना की सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.