राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुस्से में शराबी पति को पत्नी ने उतारा मौत के घाट, आरोपी महिला गिरफ्तार, ऐसा खुला पूरा मामला

राजस्थान के सीकर में पत्नी ने की शराबी पति की हत्या. गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला ने कही ये बात.

ETV BHARAT Sikar
आरोपी पत्नी गिरफ्तार (ETV BHARAT Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 21 hours ago

सीकर :जिले के सदर थाना क्षेत्र के सेवा घर के बाहर मिले अधेड़ की हत्या उसी की पत्नी ने की थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था. वो शराब पीकर अक्सर झगड़े किया करता था. ऐसे में पारिवारिक क्लेश से आजिज आकर आरोपी सुनीता उर्फ पतासी ने अपने पति की हत्या कर दी और फिर शव को खुद ही सेवा घर के बाहर रख आई.

सदर थाना अधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि बीते 1 दिसंबर को प्रकाश कुमार जाट निवासी सेवा ने रिपोर्ट दी थी. रविवार अलसुबह करीब 4:30 बजे चाची के चिल्लाने की आवाज सुनकर वो और उसके दो भाई के साथ ही उसकी मां दौड़कर गए. मौके पर पहुंचने पर उन लोगों ने देखा कि उसके चाचा पूर्णाराम का शव सड़क के किनारे पड़ा था. चाची सुनीता देवी उसके पास बैठकर रो रही थी. शव मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पहुंची और वहां डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए. प्रकाश ने अपने चाचा की हत्या होने का अंदेशा जताया था.

इसे भी पढ़ें -आखिर पकड़ा गया पत्नी का हत्यारा, जोधपुर से बाहर भाग गया था, वापस आते ही चढ़ा पुलिस के हत्थे

पूर्णाराम का शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मृतक पूर्णाराम के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. ऐसे में पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच किया. पुलिस ने जब आसपास और परिवार के लोगों से पूछताछ की, तो सामने आया कि मृतक शराब पीने का आदि था. उसकी शराब पीने के बाद अक्सर अपनी पत्नी से कहासुनी व झगड़े होते थे. पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि मृतक पूर्णाराम के कमरे में घटना के बाद साफ-सफाई की गई थी. कमरा भी व्यवस्थित था.

साथ ही घर के गेट तक सफाई की हुई थी, लेकिन पुलिस ने गौर से देखा तो कमरे में खून के धब्बे मिले. मकान में अलसुबह 4.30 बजे झाडू लगी होने पर भी पुलिस को संदेह हुआ. घर में अलसुबह या देर रात को साफ-सफाई की गई. ऐसे में पलिस ने सख्ती से पछताछ की तो महिला टूट गई और उसने हत्या करने की बात कबूल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details