भीलवाड़ा. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए भजनलाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह पर्ची की सरकार है, सिर्फ थोथी घोषणाएं हुई है. कांग्रेस हमेशा घोषणाओं को क्रियान्वित करती है लेकिन भाजपा राज में आने के बाद लोगों की जेब काटने का काम करती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में वर्तमान सरकार सिर्फ घोषणाओं तक ही सीमित है, और इन घोषणाओं का कोई वास्तविक प्रभाव नहीं दिखाई देता. गुर्जर ने यह भी कहा कि राजस्थान के किसान, व्यापारी, युवा और बेरोजगार लोग सरकार के वादों से थक चुके हैं, और अब तक उन्हें कोई ठोस परिणाम नहीं मिले हैं.
धीरज गुर्जर ने वर्तमान भजनलाल सरकार की विफलताएं गिनाते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर राजस्थान की जनता का सिर्फ एक ही कहना है यह पर्ची सरकार है. इस सरकार में थोथी घोषणाएं हुई है, अधूरे काम है सरकार के झूठे वादों के कारण राजस्थान की जनता परेशान हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में साथ लड़ने का निर्णय लिया है. गुर्जर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर चुनाव को टाल रहे हैं. गुर्जर ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या से भाजपा की हार से बौखलाकर चुनाव को लगातार आगे खिसकाया जा रहा है. इसके बावजूद, कांग्रेस पार्टी के समर्थन में उत्तर प्रदेश में माहौल लगातार मजबूत हो रहा है. भाजपा उस विधानसभा चुनाव को लगातार आगे खिसका रही है, भाजपा मिल्कीपुर उपचुनाव उपयुक्त माहौल में करवाना चाहती है लेकिन पीडिए, इंडिया गठबंधन, संविधान और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कारण उत्तर प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी लगातार मजबूत हो रही है और हम लोग वहां पर उपचुनाव जीतेंगे.
पढ़ें: ERCP का बदल गया नाम, PKC लिंक परियोजना अब होगी रामजल सेतु लिंक परियोजना
महाकुंभ पर भी गुर्जर ने अपनी बात रखी : उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के सेवादल द्वारा महाकुंभ में वर्षों से कैंप लगाए जाते हैं, जहां आने-जाने वाले व्यक्तियों को भोजन और ठहरने की व्यवस्था प्रदान की जाती है. उन्होंने कहा कि यह महापर्व हर सनातनी के लिए खास है और हर सरकार का कर्तव्य है कि वह बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें. कुंभ में भक्ति भावना से लोगों को जाना चाहिए व स्नान करना चाहिए. हर बार मैं खुद कुंभ के अंदर स्नान करने जाता हूं इस बार भी मैं प्रयागराज जाकर आस्था के डुबकी लगाऊंगा.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान पर पलटवार: गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में चुनावी घोषणा की थी कि उनकी सरकार आने पर बिजली मुफ्त दी जाएगी, लेकिन चुनावी घोषणाओं के बाद भाजपा सरकारें अपने वादे भूल जाती हैं और जनता से पैसा वापस लेती हैं. जब अलग-अलग प्रदेश में चुनाव होते हैं तो ऐसी घोषणाएं की जाती हैं कई जगह लाडली बहन योजना, पेंशन देने की घोषणा भी करते हैं चुनाव निकलने के बाद जब भाजपा का काम पूरा होता है उसके बाद भाजपा लोगों की जेब काटने का काम वापस करने लग जाती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी और अगर जनता का पैसा जनता के काम आ रहा है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. गुर्जर ने कहा, "कांग्रेस जहां भी सत्ता में आएगी, वहां अपनी घोषणाओं पर खरा उतरेगी."