ETV Bharat / state

झालावाड़ पुलिस का तस्करों के खिलाफ एक्शन, 15 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - ACTION AGAINST SMUGGLERS

पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. झालावाड़ पुलिस ने 115 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.

SMUGGLER ARRESTED WITH SMACK
SMUGGLER ARRESTED WITH SMACK (photo etv bharat jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2025, 9:25 AM IST

झालावाड़. जिले में पुलिस का अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक्शन जारी है. इसी के तहत जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में हाईवे से गुजर रहे संदिग्ध युवक को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 115 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के रैकेट का पता लगाने में जुटी है.

मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने करीब एक माह से विशेष अभियान चला रखा है. जिसके तहत पुलिस ने जिले के थाना क्षेत्रों से कई किलो अवैध अफीम डोडा चूरा , एमडीएमए , स्मैक तस्करी से जुड़े कई स्लीपर को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के ठिकानों का पता लगाने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: जैसलमेर में पुलिस की की सबसे बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

इसी अभियान के तहत अकलेरा में अवैध मादक पदार्थ तस्करी का इनपुट मिला था जिसके बाद पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों पर निगाह रख रही थी. इसी दौरान एनएच 52 पर भालता निवासी राधा किशन को संदिग्ध मानकर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 115 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि बरामद अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए है. पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के अन्य क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है.

एसपी रिचा तोमर ने बताया कि जिले में इस अभियान के तहत करीब 12 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के द्वारा सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है. पुलिस इस अभियान में शामिल वांछित अपराधियों की भी तेजी से तलाश कर रही है.

झालावाड़. जिले में पुलिस का अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक्शन जारी है. इसी के तहत जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में हाईवे से गुजर रहे संदिग्ध युवक को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 115 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के रैकेट का पता लगाने में जुटी है.

मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने करीब एक माह से विशेष अभियान चला रखा है. जिसके तहत पुलिस ने जिले के थाना क्षेत्रों से कई किलो अवैध अफीम डोडा चूरा , एमडीएमए , स्मैक तस्करी से जुड़े कई स्लीपर को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के ठिकानों का पता लगाने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: जैसलमेर में पुलिस की की सबसे बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

इसी अभियान के तहत अकलेरा में अवैध मादक पदार्थ तस्करी का इनपुट मिला था जिसके बाद पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों पर निगाह रख रही थी. इसी दौरान एनएच 52 पर भालता निवासी राधा किशन को संदिग्ध मानकर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 115 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि बरामद अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए है. पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के अन्य क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है.

एसपी रिचा तोमर ने बताया कि जिले में इस अभियान के तहत करीब 12 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के द्वारा सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है. पुलिस इस अभियान में शामिल वांछित अपराधियों की भी तेजी से तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.