श्रीगंगानगर : पुरानी आबादी में सब्जी मंडी के पास रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाने वाले एक युवक को हनी ट्रैप का शिकार बनाने का मामला सामने आया है. इस घटना में मुख्य आरोपी युवती सहित तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
आरोपी युवती ने किया अंजान नंबर से फोन : दुकानदार प्रवीण सिडाना ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाली एक युवती थी, जो उससे लगातार बात करने लगी. कुछ दिनों बाद उसने दुकान पर आकर अपना नंबर दिया और उसे बार-बार अपने घर आने के लिए मजबूर करने लगी. 16 जनवरी को युवती ने प्रवीण को बसंती चौक स्थित घर पर बुलाया. जब वह वहां पहुंचा, तो उसे तीन महिलाओं और तीन पुरुषों ने घेर लिया. उन्होंने न केवल उससे मारपीट की, बल्कि उसकी दुकान की बिक्री के 8-10 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया.
आरोपियों ने उसके मोबाइल से 47,200 रुपये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर लिए. इसके बाद उसे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग की गई. पीड़ित प्रवीण ने बताया कि आरोपियों ने उसे देर रात तक बंधक बनाए रखा और लगातार धमकियां दी. घर लौटने के बाद उसने घटना की जानकारी अपने परिचितों को दी और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.