संभलः जिले में दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूनकर युवक की हत्या मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या उसकी पत्नी ने अपने आशिकों से कराई है. पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस को घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।
आशिकों से मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, ससुराल से लौटते समय गोलियों से भूना, परिजनों का आरोप - MURDER IN SABHAL - MURDER IN SABHAL
यूपी के संभल में दिनदहाड़े एक की युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या का आरोप परिजनों ने उसकी नवविवाहिता पत्नी पर लगाया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 22, 2024, 10:06 PM IST
|Updated : Aug 22, 2024, 10:29 PM IST
एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि कालीचरण ने तहरीर देकर बताया है कि बेटे भगवान सिंह की शादी दो माह पहले राधिका से हुई. बहू का चाल चलन सही नहीं होने की वजह से भगवान सिंह विरोध करता था. बहू के गांव में ही कई लड़कों से अवैध संबंध थे. आरोप है कि गुरुवार को भगवान सिंह अपनी पत्नी राधिका को ससुराल से लेकर घर लौट रहा था. तभी राधिका ने अपने आशिकों को पीछे से बुलाकर पति को मरवा दिया. एसपी ने बताया कि घटना से संबंधित कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. जिसके आधार पर घटना के खुलासे को टीम गठित की गई है.
इसे भी पढ़ें-संभल में पत्नी के साथ ससुराल से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या