दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्नी ने चोरी कराई पति की कार, वजह जानकर गाजियाबाद पुलिस भी हैरान - WIFE GOT HER HUSBAND CAR STOLEN

महिला ने पति के खिलाफ साजिश रच दोस्‍त को गाजियाबाद के एक फार्म हाउस में बुलाया, फिर यहां पर साजिश को अंजाम दे दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2024, 7:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में पति की कार चोरी का मामला उस समय नया मोड़ ले लिया, जब पुलिस ने जांच में पाया कि चोरी की साजिश खुद पत्नी ने रची थी. गाजियाबाद के नंदग्राम थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मामले में आगे की छानबीन भी जारी है.

दरअसल, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हनुमान चौक के पास चेकिंग के दौरान आकाश त्यागी और गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी की यह योजना एक महिला ने बनाई थी, जो कार मालिक की पत्नी है.

साजिश की पूरी कहानी:गिरफ्तार आरोपी गौरव ने बताया कि महिला से उसकी जान-पहचान व्हाट्सएप के जरिए हुई थी. महिला ने आरोपी को बताया कि वह अपनी बहन की शादी के बहाने 6 दिसंबर को अपने गांव आएगी और वहीं कार की चाबी देकर कार चोरी करवाएगी.

महिला का इरादा था कि कार चोरी होने के बाद इंश्योरेंस क्लेम के जरिए पैसे मिल जाएंगे. चोरी के बाद कार की चाबी वापस करके सबूत मिटाने की योजना बनाई गई थी. गाड़ी चोरी करने के बाद चारों साथी आकाश, गौरव, पंकज और सिद्धार्थ गाड़ी को मुजफ्फरनगर और फिर सहारनपुर ले गए. कार की रजिस्ट्रेशन प्लेट भी रास्ते में हटा दी, ताकि सीसीटीवी कैमरों से बचा जा सके.

आरोपियों का आपराधिक इतिहास:आकाश पर पहले से लूट, हत्या के प्रयास, और गैंगस्टर एक्ट समेत 10 मामले दर्ज हैं. आरोपी गौरव पर भी लूट और गैंगस्टर एक्ट के तहत 5 केस दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस ने चोरी की गई होंडा सिटी कार और घटना में इस्तेमाल मोबाइल बरामद कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना ने रिश्तों में छिपी चालबाजियों को उजागर किया है, जिससे लोग हैरान हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details