नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में पति की कार चोरी का मामला उस समय नया मोड़ ले लिया, जब पुलिस ने जांच में पाया कि चोरी की साजिश खुद पत्नी ने रची थी. गाजियाबाद के नंदग्राम थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मामले में आगे की छानबीन भी जारी है.
दरअसल, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हनुमान चौक के पास चेकिंग के दौरान आकाश त्यागी और गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी की यह योजना एक महिला ने बनाई थी, जो कार मालिक की पत्नी है.
साजिश की पूरी कहानी:गिरफ्तार आरोपी गौरव ने बताया कि महिला से उसकी जान-पहचान व्हाट्सएप के जरिए हुई थी. महिला ने आरोपी को बताया कि वह अपनी बहन की शादी के बहाने 6 दिसंबर को अपने गांव आएगी और वहीं कार की चाबी देकर कार चोरी करवाएगी.