नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का चलन भी बढ़ रहा है. भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. केजरीवाल पर लगातार झूठे वादे करने का आरोप भाजपा के नेता लग रहे हैं. वहीं, केजरीवाल द्वारा लगातार घोषणाएं करके मतदाताओं को लुभाने की कोशिश जारी है.
भाजपा और कांग्रेस ने भी मतदाताओं को लुभाने के लिए कई घोषणाएं की हैं. इसके अलावा भाजपा और कांग्रेस द्वारा केजरीवाल पर नए-नए आरोप लगाए जा रहे हैं. अब भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने केजरीवाल पर एमसीडी के द्वारा जब्त किए गए वाहनों को बहुत सस्ते रेट में नीलामी कर घोटाला करने का आरोप लगाया है. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि एमसीडी हमारे पास आ जाए तो मैं पूरी दिल्ली का कूड़ा साफ कर दूंगा. लेकिन, उनके पास एमसीडी आए हुए 2 साल से ज्यादा का समय हो गया. उन्होंने दिल्ली का कूड़ा तो साफ नहीं किया, बल्कि एमसीडी द्वारा उठाए गए वाहनों की सफाई शुरू कर दी. आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर के बीच ईटीवी भारत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा से बातचीत की. पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश-:
सवाल: भाजपा के लिए दिल्ली के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?
जवाब: दिल्ली में बीजेपी के लिए चुनावी मुद्दा अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टतम सरकार है. उस पार्टी का जन्म इसलिए हुआ है कि वो भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. झूठ बोलना, भ्रष्टाचार करना और सरकार में गवर्नेंस न कर पाना यह बहुत बड़ा मुद्दा है. मैं आपके माध्यम से अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि पिछले 10 साल में उन्होंने दिल्ली में क्या विकास किया, उसकी एक सूची जारी करें. दिल्ली वालों के लिए क्या किया उसकी एक सूची जारी करें.
सवाल: अभी आपने आरोप लगाया कि एमसीडी अरविंद केजरीवाल के पास आई तो उन्होंने घोटाला कर दिया सस्ते में वाहन बेच दिए. अब चुनाव का समय है, तब आपने खुलासा किया, यह काफी पहले का मामला है?
जवाब: बहुत ज्यादा पहले का मामला नहीं है. उसकी पुष्टि होते होते भी समय लगता है. बात चुनाव की भी नहीं है. भ्रष्टाचार तो किया है. इस बात का जवाब दें अरविंद केजरीवाल कि 281 व्हीकल दो लाख 30 हजार रुपये में बिकते हैं, और 328 व्हीकल जो नगर निगम ने इंपाउंड किए वे कहां हैं, वो लापता हैं. उनके नेता आते थे वहां की जो डंप की हुई गाड़ियां हैं या तो उनको बेच देते होंगे, और पता नहीं क्या करते होंगे. वो लापता हैं. केजरीवाल ने 2022 के निगम चुनाव में कहा था कि मेरे पास एमसीडी नहीं है. एमसीडी आ जाएगी तो दिल्ली का कूड़ा हटा दूंगा. दिल्ली का कूड़ा तो ये नहीं हटा पाए. ना गाजीपुर और भलस्वा के कूड़े के पहाड़ हटा पाए. लेकिन, ये जो नगर निगम के यार्ड्स में गाड़ियों जैसा कूड़ा कचरा पड़ा था उसको हटाने लगे. अब समझ में आ रहा है कि ये कौन सा कूड़ा कचरा हटाने की बात कर रहे थे.
सवाल: ये जो गाड़ियों का घोटाला आप बता रहे हैं, उसके खिलाफ जांच की मांग या कोई शिकायत करने की आपकी तैयारी है क्या?
जवाब: इसकी जांच होगी ऐसा मुझे लगता है. ऐसा समझ में आया है कि कुछ एजेंसीज ने परमिशन मांगी है इसकी जांच के लिए.
सवाल: केजरीवाल लगातार घोषणाएं कर रहे हैं. बीजेपी ने संकल्प पत्र-2 जारी किया है. क्या कुछ ऐसा और संकल्प पत्र तीन या कुछ और ऐसा आना बाकी है भाजपा की ओर से?
जवाब: भारतीय जनता पार्टी का अभी कंपलीट संकल्प पत्र आने वाला है. जब आएगा तो जानकारी देंगे. जल्द आने की संभावना है.
सवाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के बड़े नेताओं या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या कुछ और रैलियां होना प्रस्तावित हैं?
जवाब: राजनीतिक माहौल है. चुनाव है. बड़े नेताओं की कुछ न कुछ जनसभाएं और रैलियां होंगी ही.
सवाल: केजरीवाल लगातार घोषणाएं करते जा रहे हैं. उसके लिए क्या कहेंगे, फंड है या नहीं है दिल्ली के खजाने में या सिर्फ चुनावी घोषणाएं हैं?
जवाब: केजरीवाल की तो सभी चुनावी घोषणाएं हैं. जो आदमी 10 साल सत्ता में हो उसको झूठी घोषणा करने की क्या जरूरत है. एक ही घोषणा वह बार-बार करते हैं, यमुना को साफ कर दूंगा, नहीं करी. लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने कहा कि महिलाओं को में 1000 महीना दूंगा, छह महीने में नहीं दिया. अरे तुम सरकार में हो. छह महीने पहले घोषणा की थी, तो दे देते. ये सिर्फ चुनावी झूठी घोषणाएं हैं.
सवाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा कितनी सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त है. क्या इस बार भी कोई टारगेट है. लोकसभा चुनाव में था, अबकी बार 400 पार तो इस बार क्या है?
जवाब: भारतीय जनता पार्टी इस बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत से आएगी. प्रचंड बहुमत से आएगी.
ये भी पढ़ें: