नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिन से तेज धूप खिलने के बाद लोगों को ठंड से बड़ी राहत मिल रही है. बीच-बीच में हल्की बारिश भी देखने को मिली, जिससे तापमान पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. शुक्रवार को तेज हवा चलने की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 3.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. हवा में नमी का स्तर 55 से 97 प्रतिशत तक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. ज्यादातर जगहों पर धुंध या हल्का कोहरा रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान हवा की गति 10 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. इसके अलावा हल्का कोहरा या धुंध भी रह सकता है. वहीं, 27 से 30 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री तक रहने की संभावना है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में कोहरे की पतली परत छाई हुई है। वीडियो इंडिया गेट से है। pic.twitter.com/OEEWiW5F78
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह औसतन वायु गुणवत्त सूचकांक 197 अंक रिकॉर्ड किया गया. जबकि दिल्ली एनसीआर की शहर फरीदाबाद में 104, गुरुग्राम में 172, गाजियाबाद में 95, ग्रेटर नोएडा में 106 और नोएडा में 100 अंक रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली की 14 इलाकों में एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर और 300 अंक के बीच में बना हुआ है. वजीरपुर में एक्यूआई लेवल 236, विवेक विहार में 225, सिरी फोर्ट में 212, रोहिणी में 240, पूसा में 226, पंजाबी बाग में 236, नरेला में 206, नेहरू नगर में 226, मुंडका में 231, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 209, जहांगीरपुरी में 240, अशोक विहार में 202, बवाना में 264, आनंद विहार में 222 अंक रिकॉर्ड किया गया.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है और कोहरे के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं। pic.twitter.com/OmAE7kj3oX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
दिल्ली के अन्य इलाकों में एक्यूआई लेवल 100 से ऊपर और 200 अंक के बीच में रिकॉर्ड किया गया है. अलीपुर में 193, चांदनी चौक में 162, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 186, DTU में 169, द्वारका सेक्टर 8 में 197, आईटीओ में 169, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 169, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 135, नजफगढ़ में 130, एनएसआईटी द्वारका में 151, ओखला फेज 2 में 194, पटपड़गंज में 99, आरके पुरम में 186, शादीपुर में 196, सोनिया विहार में 136 और श्री अरविंदो मार्ग में एक्यूआई लेवल 166 अंक रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: