चंडीगढ़/नई दिल्ली :हरियाणा का नया सीएम चुनने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक बनाया गया है. जानिए कि आखिरकार क्यों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को हरियाणा सीएम चुनने के लिए चंडीगढ़ आना पड़ रहा है.
अमित शाह चुनेंगे हरियाणा का सीएम :हरियाणा का नया सीएम चुनने के लिए अमित शाह के ऑब्जर्वर बनने से हर कोई हैरान है और हरियाणा के सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है कि जब कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दोबारा मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है तो आखिरकार अमित शाह जैसे बड़े नेता को पर्यवेक्षक बनाकर बीजेपी चंडीगढ़ क्यों भेज रही है. इसके पीछे आखिरकार क्या वजह है.
अनिल विज की चुनौती ? :हरियाणा की राजनीति के जानकारों का मानना है कि इसके पीछे बड़ी वजह हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के कई नेताओं के सीएम पद पर दावा ठोंकना भी है. इसमें सबसे पहला नाम आता है हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और अंबाला कैंट से 7 बार के विधायक अनिल विज का जो खुलेआम चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम पद के लिए दावेदारी ठोंक चुके हैं और कह चुके हैं कि हरियाणा में सीनियर नेता होने के चलते वे सीएम पद के दावेदार हैं. यहां तक कि नतीजों के दिन भी कह चुके हैं कि अगर उन्हें सीएम बनने का ऑफर मिलेगा तो वे मना नहीं करेंगे. जब मनोहर लाल खट्टर को हटाकर पिछली बार नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री चुना गया तो अनिल विज बैठक छोड़कर बाहर निकल आए थे और अंबाला चले गए थे. ऐसे में अगर अनिल विज विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम को लेकर कोई आपत्ति जताते हैं तो उन्हें संभालने के लिए पार्टी को वहां अमित शाह जैसा कद्दावर नेता चाहिए जो उन्हें ठीक से हैंडल कर सके.
अहीरवाल बेल्ट की चुनौती :वहीं अमित शाह के आने की दूसरी वजह के पीछे राजनीति के जानकार अहीरवाल बेल्ट को मानते हैं. यहां से बीजेपी ने 11 में से 10 सीटें जीती है और चुनाव से पहले यहां से सांसद राव इंद्रजीत सिंह रैली में कह चुके थे कि वे चाहते हैं कि बीजेपी यहां से सभी सीटें जीते और यहां की जनता चाहती है कि वे भी हरियाणा के सीएम बने. ऐसे में इस बेल्ट के विधायकों ने अगर ऐसी कोई मांग विधायक दल की बैठक में रख डाली तो उनको भी संभालने के लिए शाह जैसा बड़ा चेहरा होना चाहिए जिसके आगे कोई और नेता कुछ ना बोल सके.