फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में क्रिकेट मैच अचानक से खूनी जंग में तब्दील हो गया. दो छात्रों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान कहासुनी हुई जिसके बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया.
क्रिकेट मैच के दौरान बैट से वार : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद ने अचानक से गंभीर मोड़ ले लिया. यहां के वाल्मीकि चौपाल के पास स्थित मैदान में 6 फरवरी को खेल के दौरान दो छात्रों के बीच कहासुनी जानलेवा हमले में तब्दील हो गई. घटना में 16 वर्षीय 10वीं कक्षा के छात्र को गंभीर चोटें आईं हैं. जानकारी के मुताबिक दूसरे छात्र ने विवाद के दौरान उसके सिर पर क्रिकेट बैट से वार कर दिया जिसके चलते वो बुरी तरह से घायल हो गया. घायल छात्र को पहले लोकल डॉक्टर के पास ले जाया गया जिसके बाद उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल से यूरो केयर अपोलो अस्पताल के लिए रेफर किया गया. फिलहाल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है और वो आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
आरोपी छात्र फरार : वहीं पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर आईएमटी पुलिस चौकी ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी छात्र घटना के बाद से ही फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. घायल छात्र के चाचा के मुताबिक उनके भतीजे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और पूरा परिवार उसके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है. आरोपी छात्र ने विवाद के दौरान उसके सिर पर क्रिकेट बैट से वार कर दिया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घायल छात्र को पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया जिसके बाद उसे यूरो केयर अपोलो अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसकी हालत काफी नाजुक है और घर के सभी ईश्वर से उसके लिए दुआ मांग रहे हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में मिली दिल्ली की ब्लॉगर श्रुतिका की डेड बॉडी, बॉयफ्रेंड के साथ पानीपत आई थी, बहन ने लगाया हत्या का आरोप
ये भी पढ़ें : हरियाणा के फरीदाबाद में बस में घुसकर तलवार से जानलेवा हमला, CCTV देखकर कांप जाएगी रूह
ये भी पढ़ें : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोग, US विमान से ट्रंप ने भेजा, देखिए पूरी लिस्ट