गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में शादी करने से मना करने पर एक महिला की गोली मार दी गई. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला को मारी गोली : दरअसल बीते दिनों थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना मिली थी कि प्लाट नम्बर-553, सेक्टर 37 के सामने एक महिला को गोली मारी गई है. सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि पीड़िता को इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल ले जाया जा चुका है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और फिर सेक्टर 10 के सरकारी अस्पताल पहुंची जहां से पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.
शादी के लिए बना रहा था दबाव : वहीं पीड़िता के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि 24 वर्षीय उनकी बेटी की शादी औरैया के एक गांव में हुई थी. पास ही के गांव किशनगढ़ के ही उपेन्द्र के साथ उनकी बेटी की बातचीत होती रहती थी जिसके चलते उनकी बेटी और उसके पति के बीच में झगड़ा होता रहता था. झगड़े के बाद उनकी बेटी ने उपेंद्र से बातचीत बंद कर दी थी और 2 साल पहले अपनी दोनों बेटियों को साथ लेकर अपने पिता के साथ गुरुग्राम आ गई थी. उनकी बेटी सेक्टर-37 में ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रही थी. उपेंद्र उससे मिलने और शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. यहां तक कि परेशान होकर उसने उपेंद्र के नंबर को भी ब्लॉक कर दिया था. फिर उपेंद्र उससे मिलने के लिए आया और उसे पार्क के पास गोली मार दी.
![Woman shot in Gurugram after refusing to marry Police Arrested Accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/hr-gur-01-murder-1-vis-byte-hr10024_08022025203030_0802f_1739026830_698.jpg)
ट्यूशन पढ़ाने के दौरान हुई दोस्ती : गुरुग्राम पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए पीड़िता को सिर में गोली मारने वाले 23 वर्षीय आरोपी उपेन्द्र कुमार निवासी गांव किशनपुर, जिला औरैया(उत्तर प्रदेश) को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी ने बताया कि ट्यूशन पढ़ाने के दौरान उनकी दोस्ती हुई थी. दोनों की दोस्ती के चलते पति के साथ पीड़िता का झगड़ा होता था जिसके बाद वो गुरुग्राम आ गई थी. पीड़िता ने जब शादी करने से मना कर दिया तो उसने गोली मार दी. पुलिस टीम आरोपी से इस्तेमाल की गई बंदूक को भी बरामद करने की कोशिशों में जुटी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में मिली दिल्ली की ब्लॉगर श्रुतिका की डेड बॉडी, बॉयफ्रेंड के साथ पानीपत आई थी, बहन ने लगाया हत्या का आरोप
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान कोहराम, बैट से स्टूडेंट का फोड़ डाला सिर
ये भी पढ़ें : हरियाणा के रेवाड़ी में आसमान से आई दुल्हनियां, हेलिकॉप्टर से दुल्हन को गांव लेकर पहुंचा दूल्हा