रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर अपने गांव पहुंचा. हेलिकॉप्टर से दुल्हन को लाते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
हेलिकॉप्टर से गांव पहुंची दुल्हन : हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को गाड़ी नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से लेकर अपने गांव पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के गांव चिराहड़ा का रहने वाला दूल्हा हिमांशु शनिवार को अपनी दुल्हनियां को हेलीकॉप्टर में लेकर पहुंचा. जब दूल्हा-दुल्हन गांव में पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. दूल्हे के पिता जागीदार विरेंद्र सिंह चौहान तो दूल्हन गरिमा के पिता परमजीत सिंह चौहान दोनों राजनीति में सक्रिय हैं. दोनों का रिश्ता कुछ समय पहले हुआ था. दुल्हन को हेलीकॉप्टर में ससुराल लाने का फैसला दूल्हे हिमांशु के पिता विरेंद्र सिंह का था.
8 लाख में बुक कराया हेलिकॉप्टर : विरेंद्र सिंह ने दुल्हन को हेलिकॉप्टर से ससुराल लाने के लिए बकायदा 8 लाख रुपए में हेलिकॉप्टर बुक किया था. पहले टू सीटर हेलिकॉप्टर बुक किया था, लेकिन बड़े बेटे और बहू को भी हेलीकॉप्टर में बैठाने का सपना पूरा करने के लिए बाद में फाइव सीटर हेलीकॉप्टर बुक किया गया. दूल्हा हिमांशु आईटी इंजीनियर तो दुल्हन गरिमा डाइटिशियन हैं.
भिवानी की रहने वाली है दुल्हन : दुल्हन के फूफा छत्तर सिंह हरियाणा विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं. उनके पिता भी राजनीति में रहकर भिवानी जिले में कई चुनाव लड़ चुके हैं. दुल्हन गरिमा भिवानी जिले के गांव तिगडाना की रहने वाली है. दोनों की शादी 7 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई और दुल्हन अगले दिन शनिवार को हेलीकॉप्टर में अपने ससुराल गांव चिरहाड़ा पहुंची.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में मिली दिल्ली की ब्लॉगर श्रुतिका की डेड बॉडी, बॉयफ्रेंड के साथ पानीपत आई थी, बहन ने लगाया हत्या का आरोप
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान कोहराम, बैट से स्टूडेंट का फोड़ डाला सिर
ये भी पढ़ें : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोग, US विमान से ट्रंप ने भेजा, देखिए पूरी लिस्ट