नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां ताकत झोंकती हुई नजर आ रही है. दिल्ली चुनाव में अपनी खोई हुई जमीन को वापस हासिल करने के लिए कांग्रेस भी जी जान से जुटी हुई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 13 जनवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरे थे. 13 जनवरी 2025 को राहुल गांधी ने दिल्ली की सीलमपुर में "जय बापू, जय भीम जय संविधान" जनसभा को संबोधित किया था. जनसभा में राहुल भाजपा और आम आदमी पार्टी पर हमलावर नजर आए थे.
दरअसल, 19 जनवरी 2025 को राहुल गांधी का नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा का चुनावी कार्यक्रम था. इसके बाद 22, 23 और 24 जनवरी को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी कार्यक्रम रखे गए थे. 19 जनवरी को राहुल गांधी का नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम निरस्त हो गया. 22 जनवरी को राहुल गांधी सदर बाजार में आयोजित जनसभा में नहीं पहुंच पाए. 23 जनवरी को इंद्रलोक में आयोजित होने वाली जनसभा को निरस्त कर दिया गया. 24 जनवरी को भी मादीपुर में होने वाली जनसभा में राहुल गांधी नहीं पहुंचेंगे. कांग्रेस द्वारा राहुल के जनसभा में न पहुंचने के पीछे सेहत ठीक ना होना कारण बताया गया.