रांची: संथाल के बोरियो विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम शुक्रवार को चंपाई सोरेन के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे. रांची के पुरानी विधानसभा परिसर स्थित सरकारी आवास में ही लोबिन हेम्ब्रम हैं लेकिन उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली है.
ईटीवी भारत की टीम लोबिन हेंब्रम के आगे के रुख की जानकारी लेने उनके आवास पहुंची. सफेद हाफ शर्ट और संथाल के परंपरागत लुंगी पहने लोबिन हेम्ब्रम आवास से बाहर भी निकले लेकिन कैमरे पर बात करने से इनकार करते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह कल भाजपा में शामिल नहीं होंगे.
सबसे पहले लोबिन ने ही चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की दी थी जानकारी
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कद्दावर नेता रहे चंपाई सोरेन को विधिवत भाजपा में शामिल कराने की भव्य तैयारी की जा रही है, लेकिन इस मिलन समारोह में लोबिन हेम्ब्रम शामिल नहीं होंगे. जबकि पहले लोबिन ने बीजेपी में शामिल होने की बात कही थी, उन्होंने ही सबसे पहले चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने के संकेत दिए थे.
क्या दुविधा में हैं लोबिन हेंब्रम या भाजपा अब नहीं दे रही भाव?
सवाल उठता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के संथाल के कद्दावर नेता रहे लोबिन हेंब्रम ने खुद ही यह घोषणा की थी कि वह भाजपा में शामिल होंगे. ऐसे में अब कल के मिलन समारोह में लोबिन के शामिल नहीं होने की खबर से कयासों का दौर शुरू हो गया है.
क्या दुविधा में फंसे हैं लोबिन हेम्ब्रम