नई दिल्ली:फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है. इस महीने का इंतजार प्रेमी जोड़ों को साल भर रहता है. क्योंकि फरवरी महीने में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. यह दिन प्यार करने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. लेकिन फरवरी में ही वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता हैं. 14 फरवरी का इतिहास क्या है, और वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत कब और किसने की ? वैलेंटाइन डे से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिल जाएगा.
पहली बार वैलेंटाइन डे कब मनाया गया?: वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. कहते हैं इस दिन को मनाने की शुरुआत रोम में हुई थी. रोम के राजा क्लॉडियस के समय में एक पादरी थे, जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था. उन्हीं के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.
वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं ?: पादरी सेंट वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देना चाहते थें लेकिन रोम के राजा क्लॉडियस को यह पसंद नहीं थी. राजा का मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की शक्ति को खत्म करती है. राजा ने आदेश दिया था कि, राज्य के अधिकारी और सैनिक शादी नहीं कर सकते है. सेंट वैलेंटाइन को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. सेना के कई अधिकारियों और सैनिकों की शादी कराई.