दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आखिर क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? जानें इसका इतिहास - क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे

Valentines Day 2024: फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद ही खास होता है. वैलेंटाइन डे वाले इस महीने में लोग प्यार के रंग में रंगे होते हैं. आज हम आपको वैलेंटाइन डे के बारे में बताने जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2024, 6:05 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 8:12 AM IST

नई दिल्ली:फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है. इस महीने का इंतजार प्रेमी जोड़ों को साल भर रहता है. क्योंकि फरवरी महीने में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. यह दिन प्यार करने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. लेकिन फरवरी में ही वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता हैं. 14 फरवरी का इतिहास क्या है, और वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत कब और किसने की ? वैलेंटाइन डे से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिल जाएगा.

Valentines Day 2024

पहली बार वैलेंटाइन डे कब मनाया गया?: वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. कहते हैं इस दिन को मनाने की शुरुआत रोम में हुई थी. रोम के राजा क्लॉडियस के समय में एक पादरी थे, जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था. उन्हीं के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.

वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं ?: पादरी सेंट वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देना चाहते थें लेकिन रोम के राजा क्लॉडियस को यह पसंद नहीं थी. राजा का मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की शक्ति को खत्म करती है. राजा ने आदेश दिया था कि, राज्य के अधिकारी और सैनिक शादी नहीं कर सकते है. सेंट वैलेंटाइन को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. सेना के कई अधिकारियों और सैनिकों की शादी कराई.

राजा क्लॉडियस सेंट वैलेंटाइन द्वारा उनके आदेश के उल्लंघन से नाराज हो गए उन्होंने 14 फरवरी 269 को सेंट वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ाने का आदेश दे दिया. भले ही राजा ने संत वैलेंटाइन की जिंदगी का अंत किया लेकिन उनके प्रेम के संदेश का अंत नहीं कर सका.

फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास

सेंट वैलेंटाइन के निधन को लोगों ने उनके प्यार के लिए बलिदान के रूप में मानाने और उन्हें सम्मान देने के लिए उनकी याद में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का फैसला किया.

बताया जाता है कि पहली बार विश्व में 496 में वैलेंटाइन डे मनाया गया था. पॉप गैलेशियस ने पांचवीं सदी में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे का आयोजन करने की घोषणा की थी. इसके बाद थी हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाने लगा. तकरीबन डेढ़ हजार सालों से वैलेंटाइन डे मनाया जाता रहा है.

कैसे मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?: वैलेंटाइन डे पर लोग कार्ड, गिफ्ट और प्यार के संदेश भेजकर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन में चॉकलेट, कपल के लिए डिनर और गुलाब का फूल भी शामिल है.

Last Updated : Feb 14, 2024, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details