लातेहार: लोकसभा चुनाव चतरा संसदीय क्षेत्र में पांचवें चरण में होना है. देखा जाए तो मतदान को लेकर अब 48 दिन बचे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने प्रत्याशी कालीचरण सिंह के नाम की घोषणा भी कर दी गई है. इसी प्रकार सीपीएम ने जैनेंद्र कुमार को, तो सीपीआई ने अर्जुन कुमार को चतरा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
प्रत्याशी की घोषणा होने के बावजूद अब तक ना तो भाजपा के द्वारा और न ही अन्य दलों के द्वारा चुनावी मोड में जनसंपर्क आरंभ किया गया है. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी अभी इसी उपापोह में पड़े हुए हैं कि गठबंधन में किसे यह सीट मिलेगी? इसी कारण इन दलों के संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता भी अभी तक क्षेत्र में पूरी तरह दिखाई नहीं दे रही है.
प्रधानमंत्री के भरोसे भाजपा तो मोदी विरोधी वोट के भरोसे अन्य लोग
राजनीति का ज्ञान रखने वाले प्रोफेसर बी पाल की मानें तो क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां अब धीरे-धीरे बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति यह बन गई है कि भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे चुनावी मैदान में हैं. उन्हें पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर समाज का एक बड़ा वर्ग वोट करता है.
वहीं दूसरी और विपक्ष के लोगों को उम्मीद है कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा के कार्यकाल से नाराज लोग उन्हें वोट देंगे. इंडिया गठबंधन में सीट का बटवारा होने और प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद राजनीतिक गतिविधियों में अचानक तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशियों को पता है कि उन्हें अपनी जमीन खुद तैयार करनी होगी. इसीलिए निर्दलीय प्रत्याशी क्षेत्र में सक्रिय दिख रहे होंगे.
राजनीतिक दल के लोगों का दावा, तैयारी है पूरी
राजनीतिक दल के लोगों का दावा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी जबरदस्त तैयारी है. भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हर वक्त आम लोगों के बीच रहते हैं. उन्होंने कहा कि बूथ लेवल तक चुनाव की तैयारी कर ली गई है. प्रत्याशी की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से लग गए हैं. जनता का स्नेह भी खूब मिल रहा है इस बार जीत का अंतर रिकॉर्ड तोड़ होगा.