हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी सीट से कौन होगा बीजेपी का उम्मीदवार, जयराम ठाकुर सहित इन नामों की चर्चा, प्रतिभा सिंह ने छोड़ा मैदान! - MANDI LOK SABHA BJP CANDIDATE

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी हिमाचल प्रदेश में चारों संसदीय सीट पर विजय पताका लहराने का दावा कर रही है. ऐसे में इस बार एक बार फिर से भाजपा के लिए मंडी सीट काफी अहम होने वाला है. इस सीट पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित कई दिग्गजों के नामों की चर्चा चल रही है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ दिया है.

Lok Sabha Elections 2024
मंडी लोकसभा क्षेत्र

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 8:24 PM IST

कुल्लू:16 मार्च कोमुख्य चुनाव आयुक्त के इलेक्शन की तारीखों का ऐलान करते ही लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया. अब सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने लगे हैं. वहीं, बात अगर हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां लोकसभा की 4 सीटें हैं. बीजेपी ने शिमला और हमीरपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, अभी भी दो संसदीय सीट मंडी और कांगड़ा पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होना बाकी है. ऐसे में मंडी सीट को लेकर बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित कई दिग्गजों के नाम की चर्चा जोरों पर हैं. वहीं, मंडी सीट पर वर्तमान सांसद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

हिमाचल में लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल: देश में लोकसभा चुनावों को लेकर बिगुल बज गया है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भी नित नई चर्चाएं हो रही है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने दो संसदीय क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया गया है और दो संसदीय क्षेत्र में अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होना बाकी है. जबकि कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक एक भी सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई. वहीं, हिमाचल में कांग्रेस के कैंडिडेट लिस्ट जारी करने से पहले मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है. हिमाचल की अगर बात करें तो यहां पर बीते लोकसभा चुनाव में तीन सांसद भाजपा से जबकि एक सांसद कांग्रेस से थी.

मंडी सीट से भाजपा में इन नामों पर चर्चा तेज: ऐसे में इस बार भाजपा के लिए मंडी संसदीय सीट काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि यह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की सीट है और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर भी इसी संसदीय क्षेत्र से संबंध रखते हैं. अब देखना यह होगा कि भाजपा आखिर किस नेता पर लोकसभा चुनाव का दांव खेलती है. इससे पहले रामस्वरूप शर्मा भाजपा के टिकट पर दो बार जीत हासिल कर चुके थे. लेकिन बीच में उनका देहांत होने के बाद यहां पर उपचुनाव कराने पड़े. जिसमें कांग्रेस की नेता प्रतिभा सिंह विजयी रही थी. अब फिर से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के नाम की चर्चा हो रही है और इन नाम में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर का नाम चर्चा में है. इसके अलावा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा और प्रदेश महामंत्री जय बिहारी लाल भी इस सूची में चल रहे.

मंडी लोकसभा सीट से अभी तक रहे सांसद

मंडी सीट से किस पर दांव खेलेगी भाजपा: वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा मंडी जिला के सुंदर नगर से संबंध रखते हैं और प्रदेश महामंत्री जय बिहारी शर्मा भी करसोग विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं. ऐसे में पार्टी द्वारा इस सीट पर सर्वे भी पूरा किया गया है और पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में अब अंतिम उम्मीदवार का फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व में सांसद रहे महेश्वर सिंह भी लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. महेश्वर सिंह द्वारा इस बार भाजपा में भी आवेदन किया गया है और उन्होंने इसी मुद्दे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ भी मुलाकात की थी. वहीं, बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा में महेश्वर सिंह का टिकट काटा गया था और उस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने कहा था कि वह खुद महेश्वर सिंह का ख्याल रखेंगे. ऐसे में अब क्या महेश्वर सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र का टिकट मिल पाएगा या नहीं? यह सब भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है.

लोकसभा चुनाव लड़ने पर जयराम की प्रतिक्रिया: वहीं, जब मंडी सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर जयराम ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने गेंद बीजेपी हाईकमान के पाले में डाल दी. उन्होंने कहा मंडी सीट से कौन चुनाव लड़ेगा यह पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. उन्होंने कहा यह पार्टी तय करेगी की उन्हें चुनाव में उतरना है या नहीं. भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयारी में जुटी है. लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सभी चार सीटों और विधानसभा के 6 सीटों पर चुनाव जीतेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने छोड़ा मैदान:हिमाचल प्रदेश में बीजेपी इस बार सभी चारों सीट पर फतह हासिल करने का दावा कर रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस और सुक्खू सरकार अपने अंतर्कलह से परेशान है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह की सीएम सुक्खू से नाराजगी जगजाहिर है. कई बार उन्होंने खुले मंच से सीएम के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर चुकी है. वहीं, सरकार में पद नहीं मिलने से नाराज 6 कांग्रेस विधायकों की बगावत से सुक्खू सरकार के लिए लोकसभा चुनाव जीतना किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं, प्रतिभा सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करके कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

वरिष्ठ पत्रकार अनिल कांत शर्मा और जसवंत ठाकुर का कहना है कि मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा के पास कई ऐसे नेता हैं, जो लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. क्योंकि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा है. ऐसे में यहां पर एक सशक्त नेता का चयन करना भी भाजपा के लिए काफी मुश्किल होगा. इसके अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस किसे अपना उम्मीदवार बनाती है, वह भी अब आने वाले दिनों में तय होगा. क्योंकि कांग्रेस पार्टी में इन दिनों हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं और इसका असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर जयराम ठाकुर का जवाब- "मेरी पार्टी करेगी तय" - JAIRAM THAKUR Solan Visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details