कुल्लू:16 मार्च कोमुख्य चुनाव आयुक्त के इलेक्शन की तारीखों का ऐलान करते ही लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया. अब सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने लगे हैं. वहीं, बात अगर हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां लोकसभा की 4 सीटें हैं. बीजेपी ने शिमला और हमीरपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, अभी भी दो संसदीय सीट मंडी और कांगड़ा पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होना बाकी है. ऐसे में मंडी सीट को लेकर बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित कई दिग्गजों के नाम की चर्चा जोरों पर हैं. वहीं, मंडी सीट पर वर्तमान सांसद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
हिमाचल में लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल: देश में लोकसभा चुनावों को लेकर बिगुल बज गया है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भी नित नई चर्चाएं हो रही है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने दो संसदीय क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया गया है और दो संसदीय क्षेत्र में अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होना बाकी है. जबकि कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक एक भी सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई. वहीं, हिमाचल में कांग्रेस के कैंडिडेट लिस्ट जारी करने से पहले मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है. हिमाचल की अगर बात करें तो यहां पर बीते लोकसभा चुनाव में तीन सांसद भाजपा से जबकि एक सांसद कांग्रेस से थी.
मंडी सीट से भाजपा में इन नामों पर चर्चा तेज: ऐसे में इस बार भाजपा के लिए मंडी संसदीय सीट काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि यह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की सीट है और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर भी इसी संसदीय क्षेत्र से संबंध रखते हैं. अब देखना यह होगा कि भाजपा आखिर किस नेता पर लोकसभा चुनाव का दांव खेलती है. इससे पहले रामस्वरूप शर्मा भाजपा के टिकट पर दो बार जीत हासिल कर चुके थे. लेकिन बीच में उनका देहांत होने के बाद यहां पर उपचुनाव कराने पड़े. जिसमें कांग्रेस की नेता प्रतिभा सिंह विजयी रही थी. अब फिर से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के नाम की चर्चा हो रही है और इन नाम में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर का नाम चर्चा में है. इसके अलावा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा और प्रदेश महामंत्री जय बिहारी लाल भी इस सूची में चल रहे.
मंडी सीट से किस पर दांव खेलेगी भाजपा: वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा मंडी जिला के सुंदर नगर से संबंध रखते हैं और प्रदेश महामंत्री जय बिहारी शर्मा भी करसोग विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं. ऐसे में पार्टी द्वारा इस सीट पर सर्वे भी पूरा किया गया है और पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में अब अंतिम उम्मीदवार का फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व में सांसद रहे महेश्वर सिंह भी लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. महेश्वर सिंह द्वारा इस बार भाजपा में भी आवेदन किया गया है और उन्होंने इसी मुद्दे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ भी मुलाकात की थी. वहीं, बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा में महेश्वर सिंह का टिकट काटा गया था और उस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने कहा था कि वह खुद महेश्वर सिंह का ख्याल रखेंगे. ऐसे में अब क्या महेश्वर सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र का टिकट मिल पाएगा या नहीं? यह सब भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है.