हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Suresh Kashyap Profile: कौन हैं सुरेश कश्यप, जिन पर BJP ने दूसरी बार जताया भरोसा, जानें इनका राजनीतिक सफर - Suresh Kashyap political journey

Who is Suresh Kashyap, Lok Sabha Election 2024, BJP Candidate List: सुरेश कश्यप कौन हैं जिन्हें बीजेपी ने दूसरी बार शिमला से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि सुरेश कश्यप भारतीय वायुसेना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जानें इनके बारे में सबकुछ...

Who is Suresh Kashyap
Who is Suresh Kashyap

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 8:45 PM IST

शिमला (Himachal Pradesh):शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप पर भाजपा ने दोबारा दांव खेला है और उन्हें शिमला संसदीय सीट से उम्मीदवार के रूप में उतारा है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने अपना राजनीतिक सफर बतौर बीडीसी सदस्य शुरू किया था. वह साल 2012 में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुनकर आए. 2017 में वह दूसरी बार फिर इसी विस क्षेत्र से विधायक बने. उन्हें 2019 में लोकसभा के लिए चुना गया. कोरोना काल में सुरेश कश्यप को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने सुरेश कश्यप को शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया है.

वायु सेना में भी सेवाएं दे चुके हैं कश्यप

23 मार्च, 1971 को सिरमौर जिले के पपलाहन में जन्मे सांसद सुरेश कश्यप वायु सेना में भी सेवाएं दे चुके हैं. वह लोक प्रशासन में एमफिल, अंग्रेजी और पर्यटन में पोस्ट ग्रेजुएट, पब्लिक रिलेशंस एवं कम्युनिकेशंस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमाधारक हैं. उनके पास बीएड की डिग्री भी है. 24 अप्रैल 1988 को सुरेश एयर फोर्स में सिपाही के पद पर तैनात हुए थे. इसके बाद साल 2004 में उन्होंने सेवानिवृत्त होने के बाद सियासत में कदम रखा. उन्होंने अपना राजनीतिक पारी का आगाज बीजेपी से किया. 2006 में सुरेश कश्यप भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने. इसके बाद उन्होंने सियासत में पलटकर नहीं देखा और तेजी से आगे बढ़े हैं और अब दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप को टिकट

Last Updated : Mar 13, 2024, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details