भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले के माण्डल थाना क्षेत्र के संतोकपुरा ग्राम पंचायत की ओर से शनिवार को अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की कर दी. इससे माहौल बिगड़ गया. बिगड़ते माहौल को देख सूचना मिलते ही माण्डल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर मामला शांत करवाया.
माण्डल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने कहा कि थाना क्षेत्र के संतोकपुरा ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमण को लेकर हाल ही में जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की थी. जिस पर आज ग्राम पंचायत संतोकपुरा की ओर से किरकिरा रोड पर अतिक्रमण हटाने दल पहुंचा. गांव के सरपंच और ग्रामीण मौके पर मिले. इस दौरान अतिकर्मियों ने ग्रामीणों से धक्का-मुक्की कर दी. वहीं एक अतिक्रमी महिला ने स्वयं पर पत्थर मारकर अपना सिर फोड़ लिया. जिसे माण्डल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.