करनाल:शहर में एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें स्कूल में बच्चों के अभिभावक शिक्षकों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में टीचर्स की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी शिक्षकों में डर बना हुआ है, क्योंकि जिस दिन ये घटना घटित हुई उस दिन आरोपियों की ओर से छुट्टी होने के बाद शिक्षकों का पीछा किया गया, ताकि उनके साथ दोबारा मारपीट की जा सके. लेकिन पुलिस ने गंभीरता से मामले को लेते हुए इस पर कार्रवाई की है. ऐसे में अब सभी टीचर जिला सचिवालय में पहुंचे, जहां प्रशासन से उन्होंने स्थानांतरण करने या उनको सुरक्षा देने की मांग की है.
परिजनों ने स्कूल स्टाफ के साथ की मारपीट: बता दें कि बीते शुक्रवार को गांव नगला रोडान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र को च्विंगम खाने से रोकने पर बड़ा विवाद हो गया. आरोप है कि छात्र के परिजन लाठी डंडे के साथ स्कूल में घुसे और उन्होने अध्यापक के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्कूल स्टाफ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद हंगामा और अधिक बढ़ गया, छात्र के परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर स्कूल के स्टाफ के साथ मारपीट की. घटना से स्कूल के अध्यापक डरे हुए हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग और पुलिस को दी है.