हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्टूडेंट को च्विंगम खाने से रोका, परिजनों ने टीचर्स को बुरी तरह से पीटा, 2 गिरफ्तार - KARNAL CHEWING GUM CONTROVERSY

करनाल जिले के एक स्कूल में छात्र को च्विंगम खाने से रोका तो छात्र के परिजनों ने स्कूल स्टाफ के साथ मारपीट की है.

ASSAULT WITH SCHOOL STAFF
स्कूल स्टाफ के साथ मारपीट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2024, 7:58 PM IST

करनाल:शहर में एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें स्कूल में बच्चों के अभिभावक शिक्षकों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में टीचर्स की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी शिक्षकों में डर बना हुआ है, क्योंकि जिस दिन ये घटना घटित हुई उस दिन आरोपियों की ओर से छुट्टी होने के बाद शिक्षकों का पीछा किया गया, ताकि उनके साथ दोबारा मारपीट की जा सके. लेकिन पुलिस ने गंभीरता से मामले को लेते हुए इस पर कार्रवाई की है. ऐसे में अब सभी टीचर जिला सचिवालय में पहुंचे, जहां प्रशासन से उन्होंने स्थानांतरण करने या उनको सुरक्षा देने की मांग की है.

परिजनों ने स्कूल स्टाफ के साथ की मारपीट: बता दें कि बीते शुक्रवार को गांव नगला रोडान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र को च्विंगम खाने से रोकने पर बड़ा विवाद हो गया. आरोप है कि छात्र के परिजन लाठी डंडे के साथ स्कूल में घुसे और उन्होने अध्यापक के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्कूल स्टाफ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद हंगामा और अधिक बढ़ गया, छात्र के परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर स्कूल के स्टाफ के साथ मारपीट की. घटना से स्कूल के अध्यापक डरे हुए हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग और पुलिस को दी है.

स्कूल स्टाफ के साथ मारपीट (Etv Bharat)

हथियारों के साथ स्कूल पहुंचे थे परिजन : इसी मामले को लेकर आज टीचर करनाल लघु सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासन से सिक्योरिटी देने की अपील की है. टीचर राजकुमार ने बताया कि क्लास में च्विंगम खाने से बच्चे को डांट लगाई थी. इसके बाद बच्चों के पापा और चाचा मारपीट करने के लिए स्कूल में पहुंचे थे. उनके पास हथियार थे और लोहे की रोड भी थी, जिससे उन्होंने हमला किया है. इस घटना में उनके एक टीचर चोटिल हो गए, उनके नाक का ऑपरेशन एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के द्वारा उनको पिस्तौल से जान से मारने की धमकी दी गई थी. सभी टीचर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट है, लेकिन फिर भी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :रोहतक में सिविल अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट, वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details