मेरठ:जिले में एक युवक ने बहन के साथ छेड़छाड़ होने की शिकायत पुलिस से की, तो आरोपियों ने रॉड से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित का इलाज कराया. अब आरोपी युवक पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और किशोर को घर से उठाने की धमकी दे रहे हैं. वहीं, पीड़ित डरा और सहमा हुआ है.
लालकुर्ती थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी जब स्कूल ओर ट्यूशन के लिए जाती है तो मोहल्ले के रहने वाले दो युवक उसके साथ रास्ते में छेड़छाड़ करते है. बेटी के बताने पर उसने आरोपियों को समझाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसके साथ भी अभद्रता की. इसके बाद युवती के भाई ने कंट्रोल रूम को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आरोपियों को समझाकर वापस भेज दिया.
पीड़िता के पिता का आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस के जाने के बाद उसके बेटे के सिर में रॉड से हमला कर बेटे का सिर फोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. पीड़ित ने बताया कि आरोपित अब शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और धमकी दें रहे कि शिकायत वापस नहीं ली, तो उसकी बेटी को घर से उठा लिया जाएगा. वहीं लालकुर्ती थाना प्रभारी इंदु कुमारी वर्मा का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: चाचा लगातार कर रहा था रेप, शादी होने पर ससुराल में दिखा दी अश्लील वीडियो, महिला की शिकायत पर केस दर्ज - Meerut Crime News
ये भी पढ़ें: बस्ती और मेरठ में अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, यूट्यूब देखकर युवक बना रहा था असलहे - ARMS FACTORY IN BASTI And Meerut