वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के मंदिर में बढ़ रही भक्तों की संख्या के बीच आए दिन कोई न कोई हादसा और घटना सामने आ रही है. पिछले दिनों एक महिला भीड़ में बाबा विश्वनाथ के मुख्य कटघरे में गिर गई थी. जिसमें बाबा विश्वनाथ का ज्योतिर्लिंग स्थापित है.
इस घटना के बाद प्रशासन ने चारों ओर स्टील का ऊंचा कटघरा अलग से लगवा दिया था, ताकि स्पर्श करने के लिए लोग बेवजह भीड़ में परेशान न हो और स्पर्श पर रोक भी लगे. लेकिन अभी भी कुछ लोग आस्था के चक्कर में घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं. अब विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार की सुबह दर्शन के दौरान एक महिला बाबा विश्वनाथ को स्पर्श करने के चक्कर में उनके मुख्य कटघरे में ही गिर गई. जिसके बाद आनन-फानन सेवादारों ने महिला को बाहर निकाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मंदिर के एसडीएम शंभू शरण का कहना है कि वीडियो आज का ही है. महिला भीड़ की वजह से नहीं गिरी है, बल्कि अपनी गलती से गिरी है. महिला सुबह दर्शन करने के लिए पहुंची थी और बाबा विश्वनाथ को स्पर्श करके जल लेना चाह रही थी. इस दौरान वह अपना बैलेंस खो बैठी और कटघरे में गिर गई. हालांकि उसे तत्काल बाहर निकल गया और उसे कोई चोट नहीं आई है. एसडीएम ने अपील की है कि इस तरह की चीज ना करें. क्योंकि बाबा विश्वनाथ यह गर्भगृह में कुछ देर के लिए ही अंदर प्रवेश दिया जाता है. इस दौरान हर कोई बाबा विश्वनाथ को स्पर्श करने और जल लेने के चक्कर में हड़बड़ी करने लगता है, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. यह घटना भीड़ की वजह से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा से बाबा को स्पर्श करने और जल लेने के चक्कर में हुई है.
कुंभ के दौरान बाहर से होंगे दर्शनः बता दें कि कुंभ के मद्देनजर बाबा विश्वनाथ मंदिर में कई और नियम भी लागू किया जा रहे हैं. कुंभ की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए सावन और शिवरात्रि की तर्ज पर सिर्फ झांकी दर्शन ही भक्तों को मिलेगा. इसके पीछे भी वजह यही है की भीड़ ज्यादा रहेगी और गृभगृह में लोगों को नियंत्रित करना आवश्यक है. ऐसे में कुंभ के दौरान लोग बाहर से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन का लाभ ले सकेंगे.