नई दिल्लीः दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (DTC) के कर्मचारियों से हाल में लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने व उनकी अन्य मांगों को पूरा करने की मांग भी उठाई थी. लेकिन अभी कर्मचारी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.
ETV Bharat से बातचीत में डीटीसी के कर्मचारियों ने कहा कि वे सरकार से सालों से बात कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. डीटीसी में संविदा कर्मचारियों का खूब शोषण हो रहा है. इससे कर्मचारी नौकरी तक छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. कहीं सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली है. सोमवार को संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों का पत्र राउज एवेन्यू कोर्ट में जमा किया.
राऊज एवेन्यू कोर्ट में कर्मचारियों ने जमा किया मांग पत्र:डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के प्रेसीडेंट ललित चौधरी ने कहा कि लंबे समय से हम मांग कर रहे हैं कि डीटीसी के संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए, लेकिन हमारी मांगें नहीं पूरी हो रही हैं. इसको लेकर हम लोग लेवर कोर्ट गए थे. वहां से केस दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में भेज दिया गया है.
सोमवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में हमने अपना मांग पत्र जमा कर दिया है. अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी. 2013 में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कांट्रैक्ट के कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, सरकार बनने के बाद आज 10 साल हो गए. लेकिन हमारी मांगें पूरी नहीं हुई. जबकि, हम लोगों ने कई बार दिल्ली सरकार को पत्र लिखा. हड़ताल और प्रदर्शन भी किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
सरकार से निराश होकर ली कोर्ट की शरण:सरकार ने कुछ नहीं किया तो हमने कोर्ट की शरण ली है. डीटीसी के कर्मचारी मनोज शर्मा ने कहा कि संविदा के कर्मचारी नियमित कर्मचारी से अधिक मेहनत करते हैं. लेकिन उन्हें समान काम का समान वेतन नहीं मिलता है. महीने में चार रेस्ट नहीं मिलते हैं. छुट्टी का पैसा नहीं दिया जाता है. EL, CL और TA नहीं दिया जाता है.