भरतपुर. शहर के कृष्ण नगर स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस के पास हो रहे अतिक्रमण को जब बार-बार शिकायत के बावजूद नगर निगम ने नहीं हटाया, तो एक स्थानीय व्यक्ति मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया. पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति का आरोप है कि उसने बीते ढाई महीने में कई बार नगर निगम को लिखित शिकायत दी. लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की. शख्स ने कहा कि जब तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई नहीं कर दी जाएगी वो पानी की टंकी से नहीं उतरेगा. हलांकि मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद युवक नीचे उतर गया.
व्यक्ति के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पाकर मथुरा गेट थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ भी पहुंच गए. एसएचओ राठौड़ ने बताया कि व्यक्ति अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा हुआ था. नाराज शख्स तिक्रमण हटाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गया था.