ETV Bharat / state

मूसल से पीट-पीटकर विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - MURDER OF WOMAN IN BANSWARA

बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाना इलाके के टांडा गांव में एक विवाहिता की मूसल से पीट पीट कर हत्या कर दी गई.

Murder of Woman in Banswara
मृतका दीपिका पत्नी अनिलकांत (ETV Bharat Banswara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 16 hours ago

Updated : 14 hours ago

बांसवाड़ा: आंजना इलाके के महादेव का टांडा में 26 वर्षीय विवाहिता की मूसल से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और उसका शव घर में ही लटका दिया गया. पुलिस पहले आत्महत्या मान रही थी, लेकिन मृतका के पिता और दादी की ओर से लगाए आरोप के बाद पुलिस ने दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. मौके के हालात भी बता रहे थे कि यह हत्या का मामला है.

विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat Banswara)

अरथूना थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि रिपोर्ट मृतका दीपिका पत्नी अनिलकांत की मां मणि पत्नी धनजी उर्फ धूलजी निवासी कुवालिया ने दर्ज कराई. मृतका की दादी पार्वती देवी ने बताया कि आरोपी अनिलकांत उनकी पोती को तीन वर्ष पहले भगा ले गया था. समाज के रीति-रिवाज के अनुसार शादी नहीं की थी. मंगलवार को उन्हें पौती की मौत की खबर मिली. वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि घर में शव लटका था. शव घुटनों के बल जमीन को छू रहा था. आरोप है कि दीपिका के साथ मूसल से मारपीट की गई, जो शव के पास ही पड़ा था. उसके पैर भी टूटे हुए थे. पार्वती देवी ने इसे हत्या बताया.

पढ़ें: बांसवाड़ा में वाहन से कुचल शव फेंका हाइवे पर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका के पिता कुवालिया निवासी धूलचंद मुंबई में काम करते हैं. वे सूचना मिलने के बाद तुरंत ट्रेन से बांसवाड़ा आए. धूलचंद ने बताया कि उनकी बेटी ने 3 माह पहले ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था. उनका कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती.

दीपिका का शव घर में होने की सूचना मंगलवार को गांव के लोगों तक पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई. मौके से ही पुलिस को और फिर मायके वालों को सूचना दी गई. मायके से पहुंचे लोगों ने हंगामा कर हत्या के आरोप लगाए. मृतका के पिता मुंबई से पहुंचे, तब बुधवार दोपहर बाद पोस्मार्टम कराया जा सका. रिपोर्ट मृतका की मां मणि पत्नी धनजी उर्फ धूलजी निवासी कुवालिया ने दर्ज कराई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट की है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका पता चल जाएगा. परिजनों के आरोपों को भी जांच में शामिल करेंगे. एकतरफा जांच नहीं होगी.

दहेज हत्या का मामला दर्ज: थानाधिकारी ने बताया कि मृतका दीपिका की मां मणि की रिपोर्ट के आधार दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि दीपिका को परिजन लंबे समय से दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. इस मामले की जांच डीएसपी श्याम सिंह को दी गई है. थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को जो फोटो उपलब्ध करवाया, उसमें मृतका के दोनों पैर जमीन पर है. पास में मूसल भी पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बांसवाड़ा: आंजना इलाके के महादेव का टांडा में 26 वर्षीय विवाहिता की मूसल से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और उसका शव घर में ही लटका दिया गया. पुलिस पहले आत्महत्या मान रही थी, लेकिन मृतका के पिता और दादी की ओर से लगाए आरोप के बाद पुलिस ने दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. मौके के हालात भी बता रहे थे कि यह हत्या का मामला है.

विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat Banswara)

अरथूना थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि रिपोर्ट मृतका दीपिका पत्नी अनिलकांत की मां मणि पत्नी धनजी उर्फ धूलजी निवासी कुवालिया ने दर्ज कराई. मृतका की दादी पार्वती देवी ने बताया कि आरोपी अनिलकांत उनकी पोती को तीन वर्ष पहले भगा ले गया था. समाज के रीति-रिवाज के अनुसार शादी नहीं की थी. मंगलवार को उन्हें पौती की मौत की खबर मिली. वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि घर में शव लटका था. शव घुटनों के बल जमीन को छू रहा था. आरोप है कि दीपिका के साथ मूसल से मारपीट की गई, जो शव के पास ही पड़ा था. उसके पैर भी टूटे हुए थे. पार्वती देवी ने इसे हत्या बताया.

पढ़ें: बांसवाड़ा में वाहन से कुचल शव फेंका हाइवे पर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका के पिता कुवालिया निवासी धूलचंद मुंबई में काम करते हैं. वे सूचना मिलने के बाद तुरंत ट्रेन से बांसवाड़ा आए. धूलचंद ने बताया कि उनकी बेटी ने 3 माह पहले ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था. उनका कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती.

दीपिका का शव घर में होने की सूचना मंगलवार को गांव के लोगों तक पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई. मौके से ही पुलिस को और फिर मायके वालों को सूचना दी गई. मायके से पहुंचे लोगों ने हंगामा कर हत्या के आरोप लगाए. मृतका के पिता मुंबई से पहुंचे, तब बुधवार दोपहर बाद पोस्मार्टम कराया जा सका. रिपोर्ट मृतका की मां मणि पत्नी धनजी उर्फ धूलजी निवासी कुवालिया ने दर्ज कराई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट की है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका पता चल जाएगा. परिजनों के आरोपों को भी जांच में शामिल करेंगे. एकतरफा जांच नहीं होगी.

दहेज हत्या का मामला दर्ज: थानाधिकारी ने बताया कि मृतका दीपिका की मां मणि की रिपोर्ट के आधार दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि दीपिका को परिजन लंबे समय से दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. इस मामले की जांच डीएसपी श्याम सिंह को दी गई है. थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को जो फोटो उपलब्ध करवाया, उसमें मृतका के दोनों पैर जमीन पर है. पास में मूसल भी पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : 14 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.