बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में गेहूं की फसल में लगी आग को बुझाने आयी फायर ब्रिगेड टीम पर हमला, जानिये- क्यों थे ग्रामीण आक्रोशित - fire broke out in Sheohar - FIRE BROKE OUT IN SHEOHAR

Wheat crop caught fire in Sheohar शिवहर-पिपराही रोड पर लचका पुल के पास पेट्रोल पंप से पश्चिम गेहूं की खेत में अचानक से आग लग गयी. पछुआ हवा चलने के कारण आग देखते ही देखते करीब सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान अफरातफरी मची रही.

शिवहर
शिवहर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 5:46 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर जिला के लचका पुल के पास आग लगने से सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के कई घरों से सामान हटाकर खाली कर दिया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जाने लायक सड़क नहीं थी. किसी तरह खेतों से निकाल कर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची.

फायर ब्रिगेड टीम पर हमला: रास्ता नहीं रहने के कारण खेत के रास्ते से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर कुछ लोग आक्रोशित हो गये. फायर ब्रिगेड की सेवा लेने से मना किया. फायर ब्रिगेड के कर्मियों पर ढेलेबाजी भी की. इस दौरान फायर ब्रिगेड कर्मियों को हल्की-फुल्की चोट भी लगी. इसके बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मची रही.

चीख पुकार मचीः स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आग बभनटोली सड़क किनारे गेहूं की खेत में लगी. पछुआ हवा तेज चलने के कारण आग तेजी से खेत में लगी फसल को अपने आगोश में लेता जा रहा था. इस दौरान तकरीबन 100 एकड़ लगी गेहूं की फसल जल गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान मौके पर चीख पुकार मची रही. जैसे-जैसे आग भभकता वे किसी अनहोनी की आशंका से सहम जाते.

बड़ा हादसा टलाः लोगों ने बताया कि आग जहां लगी वहां से कुछ ही दूरी पर पिपराही रोड पर एक पेट्रोल पंप भी है. उसमें भी आग पकड़ने की आशंका से लोग सहमे थे. आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने कहा कि एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. जिन जिन किसानों की खेत में लगी फसल जली थी वो काफी परेशान थे. उनकी गाढ़ी कमाई पल भर में जल गयी. वे प्रशासन से राहत की मांग कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः सारण के दिघवारा इलाके में गेहूं की फसल में लगी आग, सैकड़ों एकड़ में लगी लाखों की फसल जलकर राख - Fire In Saran

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में खलिहान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये के साथ किसानों की मेहनत जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details