झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद डीसी के नाम पर बनाई गई व्हाट्सएप फेक आईडी, प्रशासन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की - WhatsApp Fake ID Of Dhanbad DC - WHATSAPP FAKE ID OF DHANBAD DC

WhatsApp ID of Dhanbad DC. धनबाद में साइबर अपराधी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. साइबर ठगी करने के लिए धनबाद डीसी के नाम पर व्हाट्सएप पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है. साइबर अपराधी लोगों को फोन कर पैसे की डिमांड कर रहे हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-March-2024/jh-dha-01-fake-photo-jh10002_29032024145942_2903f_1711704582_621.jpg
WhatsApp Fake ID Of Dhanbad DC

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 4:45 PM IST

धनबादःडीसी सह निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बनाने का मामला सामने आया है. फेक व्हाट्सएप आईडी में डीसी माधवी मिश्रा की तस्वीर लगी है. फेक व्हाट्सएप का नंबर 9579111855 है. मामला संज्ञान में आने के बाद डीसी ने अपने सभी शुभचिंतकों, आमजनों और अधिकारियों से अपील की है कि अगर फेक व्हाट्सएप नंबर से या किसी अन्य अनाधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया जाता है तो उनके झांसे में नहीं आएं और किसी भी प्रकार की बातचीत ना करें.

कई तरह के बहाने से लोगों से की जा रही है पैसे की डिमांड

बता दें कि धनबाद में लोगों को लगातार साइबर अपराधियों के फोन कॉल आ रहे हैं. जिसमें कॉल करने वाला शख्स लोगों से पैसे की मांग कर रहा है. बच्चे या फिर किसी की तबीयत खराब होने की बात कह कर इलाज के नाम पर पैसे की डिमांड की जा रही है. कई लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसे कॉल धनबाद के लोगों को आ रहे हैं. धनबाद जिला प्रशासन और पुलिस ने आम लोगों से ऐसा कॉल नहीं उठाने की अपील की है. साथ ही लोगों को किसी प्रकार का देन-लेन नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही साइबर अपराधियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद धनबाद पुलिस जांच में जुट गई है. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

पलामू डीसी के नाम पर बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी, लोगों को भेजा जा रहा फ्रेंड रिक्वेस्ट - Fake Facebook ID Of Palamu DC

साइबर अपराधियों का दुस्साहसः गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम से बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, उपायुक्त ने लोगों को दी झांसे में न आने की सलाह

Cyber Crime In Deoghar: देवघर उपायुक्त के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पैसे की मांग, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details