दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यदि चलती कार में आग लग जाए तो क्या करें? जानें कैसे बचाएं अपनी जान - Car Fire Safety Tips

What to Do if Car Catches Fire: आज हम आपको बताएंगे यदि आप कहीं कार से जा रहे हैं और आपके साथ कार में आग लगने की घटना हो जाती है तो फिर आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए. चलिए जानते हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 3:01 PM IST

इसलिए लगती है चलती कार में आग

नई दिल्ली/नोएडा: ऐसा लगता है कि गर्मी साल दर साल बढ़ती जा रही है. जैसे हम इस सुलगती गर्मी को महसूस करते हैं, हमारी कारें भी लगातार सूरज की रोशनी में संघर्ष करती है. गर्मी वाहन को नुकसान पहुंचा सकती है. इस मौसम में अक्सर चलती कार में आग लगने की खबर आते रहती है. दिल्ली से सटे नोएडा में वाहनों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि लाखों की कीमत इन कारों में आग क्यों लग रही है?

चलती कार में आग लगने से कई लोग गंभीर हादसे का शिकार हो जाते हैं, जबकि सूझबूझ से कुछ लोग ऐसे हादसों का सामना आसानी से कर लेते हैं. पिछले साल 2023 में 115 वाहनों में आग लगने की घटनाएं हुई थी. इनमें तीन लोगों की कार में ही जलकर मौत हो गई थी. जबकि, बड़ी संख्या में चालकों ने समय रहते कूदकर जान तो बचा ली, लेकिन कारें जल गई.

गर्मियों में कार में इन समस्याओं का होना बहुत आम है.

  • इंजन का ज़्यादा गर्म होना
  • टायरों पर तनाव बढ़ना
  • बैटरी खराब होना
  • एयर कंडीशनिंग
  • पेंट का टूटना और फीका पड़ना

क्यों लगती है चलती कार में आग:नोए़डा केचीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि लोग लाखों की कार तो खरीद लेते हैं, लेकिन सस्ते के चक्कर में ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर न जाकर लोकल मैकेनिक के पास चले जाते हैं. अधिकांश कारों में वायरिंग के साथ छेड़छाड़ करने से भी शॉर्ट सर्किट हो सकती है. कार में बैटरी और सीएनजी गैस की फिटिंग सही तरीके से नहीं होने के कारण भी वाहनों में आग लग रही है. गैर कानूनी गैस किट और रफ्तार पर नियंत्रण न होने के कारण भी वाहनों में अगलगी की घटनाएं बढ़ी है.

यह भी पढ़ें-IMD ने पूर्वी भारत में भीषण गर्मी की दी चेतावनी, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

चलती कार में इन बातों का रखें ध्यान:प्रदीप कुमार का कहना है कि लोगों को जागरूक करना जरूरी है. जैसे नियमित रूप से वाहन की जांच करते रहना चाहिए. कार में हमेशा आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर रखें. धूम्रपान न करें, खासकर उन कारों में जो सीएनजी पर चलती हैं. ध्यान रखें कि कार की इंजन का तापमान सही रहे. इंजन ऑयल भी सही लेवल तक होना चाहिए. कार के इलेक्ट्रिक सिस्टम वायरिंग को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए.

कार में आग लग जाए तो क्या करें:प्रदीप कुमार का कहना है कि कार में आग लग जाए और सीट बेल्ट जाम हो जाए तो ऐसी स्थिति में उसे काट कर समय रहते निकल जाना चाहिए. इसके अलावा कार में एक छोटा हथौड़ा भी रखें. इससे कार में आग लग जाने की स्थिति में शीशा तोड़कर बाहर निकला जा सके. गर्मी के मौसम में यदि लगातार लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं तो समय-समय पर रुक रुककर चलना चाहिए, ताकि कार का और मौसम का तापमान में बैलेंस बना रहे.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल को अभी कब तक जेल ? कस्टडी पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details