दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लूट-चेन स्नेचिंग की वारदातों से कांप उठा था दिल्ली का ये इलाका, अब जाकर पकड़े गए 20 साल पुराने लुटेरे, 300 से ज्यादा केस दर्ज - Robbers Arrest in West Delhi

Robbers Arrest in West Delhi: दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, इनमें एक शातिर अपराधी साल 20 साल से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था उस पर मकोका, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले हैं.

WEST DELHI POLICE ARRESTED ROBBERS
दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 8, 2024, 11:54 AM IST

नई दिल्ली:वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिन पर 300 से ज्यादा केस दर्ज हैं.ये दोनों शातिर वेस्ट जिले के अलावा कई और जिलों में वारदात किया करते थे. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए रॉबर का नाम संदीप उर्फ कालिया है जिसकी उम्र 40 साल है लेकिन इस पर 202 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें मकोका का केस भी शामिल है.

वहीं दूसरे आरोपी का नाम संदीप है जिस पर 107 आपराधिक मामले दर्ज है. दरअसल वेस्ट जिले के अलावा द्वारका, आउटर, नॉर्थ वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में यह दोनों ही शातिर बदमाश लूट की वारदातें किया करते थे. चेन स्नेचिंग के कई मामले इन पर दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को खास निर्देश दिया गया था.

इसके बाद टीम ने तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की टीम बनाई और इसकी गिरफ्तारी के लिए लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तब पुलिस को कुछ क्लू मिला, इस बीच 6 अगस्त को एक पुलिसकर्मी को कालिया के बारे में सुराग मिला इसके बाद पुलिस ने रमा विहार इलाके से संदीप उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर इसके दूसरे साथी को मोहन गार्डन इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी की एक स्कूटी और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. जिस पर सवार होकर ये स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे.

डीसीपी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार संदीप उर्फ कालिया अमन विहार इलाके का रहने वाला है और 2004 से पहले से यह वारदातों को अंजाम दे रहा है और साल 2004 में पहली बार यह गिरफ्तार ही हुआ था और तब से अब तक इसने 202 आपराधिक मामलों को अंजाम दे दिया है. जेल से बाहर आने के बाद ये फिर 2007 में अरेस्ट हुआ और 2012 में यह जेल से बाहर आया. लेकिन जेल से बाहर आने के बाद फिर से इसने आपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. इस पर स्नैचिंग के अलावा आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और मकोका के मामले दर्ज है, वही दूसरा आरोपी संदीप जेजे कॉलोनी शाहबाद इलाके का रहने वाला है और 2020 में हत्या के एक मामले में वह शाहबाद डेरी इलाके से ही गिरफ्तार हुआ था वह पेरोल भी जंप कर चुका है. मिली जानकारी के अनुसार संदीप की मां भी एक आपराधिक मामले में तिहाड़ जेल में बंद है.

इस पर 107 आपराधिक मामले दर्ज है जिसमें स्नैचिंग, रोबरी, आर्म्स एक्ट और मर्डर का भी मामला है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और 29 मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है यह मामले वेस्ट जिले के अलावा द्वारका और दिल्ली के दूसरे जिलों में दर्ज मामले हैं.

ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बाजार में अपनी मां के गहने बेच आया नौवीं का छात्र, ऐसे हुआ घटना का खुलासा

ये भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में ऑन-डिमांड बच्चे की चोरी, पुलिस ने गैंग के 5 लोगों को दबोचा, चार महिलाएं शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details