कोटा: रेलवे ने कोटा से बिहार के पटना को जोड़ने के लिए साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन सोगरिया से दानापुर की घोषणा की है. यह 6 जनवरी से आगामी आदेश तक संचालित की जाएगी, लेकिन 13 जनवरी से 25 फरवरी के बीच 7 में से 5 ट्रिप कोहरे व महाकुंभ के चलते रद्द रहेगी. इस बीच दो ट्रिप ट्रेन चलेगी. जबकि यह ट्रेन बारां कटनी से प्रयागराज छिवकी के रास्ते ही बिहार जाएगी. इसके बावजूद प्रयागराज महाकुंभ में अधिकांश समय यात्रियों को इसका फायदा नहीं मिलेगा.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि वेटिंग को क्लियर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा रेल मंडल ने ट्रेन नंबर 09819 सोगरिया से दानापुर के बीच चलने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पूरी तरह से थर्ड एसी कोच वाली होगी. इसमें 15 थर्ड एसी कोच व 2 जनरेटर कार सहित 17 कोच लगेंगे. इसका पहला फेरा 6 जनवरी सोमवार को दोपहर 12:45 पर सोगरिया से रवाना होगा. यह अगले दिन सुबह 10:00 बजे दानापुर पहुंच जाएगी.