राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोगरिया से दानापुर तक चलेगी साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज होकर जाने के बावजूद महाकुंभ के दौरान रहेगी रदद् - SOGARIA TO DANAPUR TRAIN

कोटा से पटना को जोड़ने के लिए साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी से चलेगी. हालांकि इसका फायदा प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को नहीं होगा.

Sogaria to Danapur Train
सोगरिया से दानापुर स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2024, 1:38 PM IST

कोटा: रेलवे ने कोटा से बिहार के पटना को जोड़ने के लिए साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन सोगरिया से दानापुर की घोषणा की है. यह 6 जनवरी से आगामी आदेश तक संचालित की जाएगी, लेकिन 13 जनवरी से 25 फरवरी के बीच 7 में से 5 ट्रिप कोहरे व महाकुंभ के चलते रद्द रहेगी. इस बीच दो ट्रिप ट्रेन चलेगी. जबकि यह ट्रेन बारां कटनी से प्रयागराज छिवकी के रास्ते ही बिहार जाएगी. इसके बावजूद प्रयागराज महाकुंभ में अधिकांश समय यात्रियों को इसका फायदा नहीं मिलेगा.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि वेटिंग को क्लियर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा रेल मंडल ने ट्रेन नंबर 09819 सोगरिया से दानापुर के बीच चलने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पूरी तरह से थर्ड एसी कोच वाली होगी. इसमें 15 थर्ड एसी कोच व 2 जनरेटर कार सहित 17 कोच लगेंगे. इसका पहला फेरा 6 जनवरी सोमवार को दोपहर 12:45 पर सोगरिया से रवाना होगा. यह अगले दिन सुबह 10:00 बजे दानापुर पहुंच जाएगी.

पढ़ें:कोटा से कुंभ जाने के लिए नहीं है कोई Daily ट्रेन, केवल इसमें मिल रहा टिकट - KUMBH SPECIAL TRAIN

इसी तरह से वापसी में ट्रेन नंबर 09820 दानापुर सोगरिया हर मंगलवार को दोपहर 12:45 पर रवाना होगी. यह सोगरिया स्टेशन पर बुधवार सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी. सौरभ जैन ने बताया कि महाकुंभ और कोहरे के चलते यह ट्रेन 13 व 27 जनवरी, 3, 10, व 24 फरवरी सोगरिया से रदद् रहेगी. जबकि दानापुर से 14 व 28 जनवरी और 4, 11 व 25 फरवरी को चलेगी. हालांकि सोगरिया से 7 जनवरी व 17 फरवरी और दानापुर से 8 जनवरी और 18 फरवरी को चलेगी. इस ट्रेन का आते और जाते समय बारां, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, विंध्याचल, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details