शिवहर:पूरे देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. रोजाना कई जोड़े शादी के बंधनमें बंध कर नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं तो वहीं कई शादियां किसी न किसी वजह से सुर्खियां भी बन रही है. बिहार के शिवहर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक दुल्हन ने शादी करने से इस वजह से मना कर दिया कि उसका होने वाली पति सांवला था.
सांवला दूल्हा, दुल्हन का शादी से इनकार : दरअसल, दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज पर पहुंच गई थी. वहां पहुंचकर जैसे ही उसने अपने दूल्हे को देखा तो उसका मन बदल गया और उसने वरमाला डालने से मना कर दिया. इस दौरान दुल्हन को काफी मनाने की कोशिश की गई, लेकिन दुल्हन ऐसी भड़की कि दूल्हे को देखते ही वह स्टेज से उतरकर अपने घर में चली गई, जिसके बाद बैरंग बारात को लौटना पड़ा.
शिवहर में लौटी बारात:बताया जाता है कि बारात नीयत समय पर पहुंची. पूजा और जयमाला भी हुई. दोनों पक्ष के लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया, लेकिन बाद में मड़वा पर लड़की ने लड़के को कुरुप बता शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन का गुस्सा देख थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. घरवाले और रिश्तेदारों ने दुल्हन को समझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वह तैयार नहीं हुई.
"हम प्राथमिकी दर्ज कराएंगे. दहेज प्रथा की धमकी और दहेज मुक्त विवाह के नाम पर आदर्श विवाह के नाम हमें प्रताड़ित करते हुए विवाह के नाम पर व्यापार किया है. हमारे घर की इज्जत प्रतिष्ठा खराब की है. जयमाला के बाद स्वजन के मनाने पर भी लड़की नहीं मानी."- दूल्हा
'नैन नक्श ठीक नहीं था तो पहले बता देती':दूल्हे ने बताया की विवाह से पहले बात होती थीं. लड़की तरह-तरह की मांग करती थी. कभी लहंगा अच्छा नहीं है, लड़की ने ये कभी नहीं कहा कि हम पसंद नहीं है. ऐसा कहा होता तो हम शादी नहीं करते. हमलोगों ने कभी लड़की के परिवार से दहेज भी नहीं मांगा. उसके परिवार ने गिफ्त में एक मोटरसाइकिल दिया था, जो वापस ले लिया.