नई दिल्ली:दिल्ली में लोग तेज धूप के चलते फरवरी में ही मई-जून की गर्मी का एहसास कर रहे थे, लेकिन अब जल्द ही उन्हें इससे राहत मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है. बताया गया कि 27 से लेकर 1 मार्च तक दिल्ली में बारिश हो सकती है, जिसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम, 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आसमान साफ रहेग और हवा में नमी का स्तर 97 प्रतिशत तक रह सकता है. साथ ही ठंडी हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 161 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 122, गुड़गांव में 163, गाजियाबाद में 108, ग्रेटर नोएडा में 108 और नोएडा में एक्यूआई 100 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात की जाए तो आनंद विहार में 231, बवाना में 219, जहांगीरपुरी में 216, मुंडका में 237, नेहरू नगर में 214, रोहिणी में 212, विवेक विहार में 211 और अलीपुर में एक्यूआई 190 दर्ज किया गया.