दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, तीन दिन तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी - DELHI NCR WEATHER UPDATE

दिल्ली एनसीआर में जल्द ही मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

दिल्ली में जल्द बदलेगा मौसम
दिल्ली में जल्द बदलेगा मौसम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2025, 7:45 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में लोग तेज धूप के चलते फरवरी में ही मई-जून की गर्मी का एहसास कर रहे थे, लेकिन अब जल्द ही उन्हें इससे राहत मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है. बताया गया कि 27 से लेकर 1 मार्च तक दिल्ली में बारिश हो सकती है, जिसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम, 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आसमान साफ रहेग और हवा में नमी का स्तर 97 प्रतिशत तक रह सकता है. साथ ही ठंडी हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 161 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 122, गुड़गांव में 163, गाजियाबाद में 108, ग्रेटर नोएडा में 108 और नोएडा में एक्यूआई 100 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात की जाए तो आनंद विहार में 231, बवाना में 219, जहांगीरपुरी में 216, मुंडका में 237, नेहरू नगर में 214, रोहिणी में 212, विवेक विहार में 211 और अलीपुर में एक्यूआई 190 दर्ज किया गया.

इसके अलावा अशोक विहार में 180, बुराड़ी क्रॉसिंग में 170, मथुरा रोड में 187, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 130, डीटीयू में 144, द्वारका सेक्टर 8 में 188, दिलशाद गार्डन में 112, आईटीओ में 182, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 114, लोधी रोड में 111, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 172, मंदिर मार्ग में 156, नजफगढ़ में 123, नरेला में 172, पटपड़गंज में 145, पूसा में 106, आरके पुरम में 187, सिरी फोर्ट में 186, सोनिया विहार में 111 और वजीरपुर में एक्यूआई 190 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में हुई बर्फबारी और बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को मिली राहत

नैनीताल में समय से पहले खिल रहे हैं बुरांश के फूल, तो पर्यावरणविद क्यों जता रहे चिंता?

ABOUT THE AUTHOR

...view details