दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठंड, इन इलाकों की हवा अभी तक 'जहरीली' - WEATHER WILL IN DELHI NCR

दिल्ली में 28 और 29 नवंबर के लिए येलो अलर्ट. दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2024, 9:08 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 9:19 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में ठंड ने आखिरकार दस्तक दे दी है. सुबह और शाम के समय तापमान में काफी गिरावट महसूस की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि सर्दी का मौसम अब दस्तक देने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री अधिक है.

मौसम में इस बदलाव को देखते हुए, मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 28 और 29 नवंबर के लिए है, जब घने कोहरे के कारण दृश्यता में काफी कमी आने की संभावना है. ऐसे में, गाड़ी चलाते समय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

वायु गुणवत्ता की स्थिति:दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी चिंताजनक बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राजधानी में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 395 अंक के आसपास बना रहा. यह स्तर स्वस्थ से काफी ऊपर है और इसे गंभीर स्तर पर माना जाता है.

यह भी पढ़ें-प्रदूषण का असर, आज भी नोएडा में बंद रहेंगे सभी स्कूल

दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब है. फरीदाबाद में AQI 243, गुरुग्राम में 339, गाजियाबाद में 287, ग्रेटर नोएडा में 332 और नोएडा में 294 अंक रहा. इससे यह साबित होता है कि केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हुई है.

AQI का अवलोकन

दिल्ली के 18 इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर, 500 के बीच बना हुआ है, जैसे कि:

  • अलीपुर: 415
  • आनंद विहार: 436
  • अशोक विहार: 419
  • जहांगीरपुरी: 421

इसके अलावा, राजधानी दिल्ली के 20 इलाकों में AQI स्तर 300 से ऊपर और 400 के बीच दर्ज किया गया है. जैसे:

  • आया नगर: 369
  • बुराड़ी क्रॉसिंग: 390
  • चांदनी चौक: 358
  • द्वारका सेक्टर 8: 397

यह भी पढ़ें-फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा! लोग पूछ रहे इस पॉल्यूशन का कब होगा इलाज, पर्यावरण मंत्री ने 'ग्रैप' पर कही ये बात

Last Updated : Nov 26, 2024, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details