नई दिल्ली:दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में ठंड ने आखिरकार दस्तक दे दी है. सुबह और शाम के समय तापमान में काफी गिरावट महसूस की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि सर्दी का मौसम अब दस्तक देने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री अधिक है.
मौसम में इस बदलाव को देखते हुए, मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 28 और 29 नवंबर के लिए है, जब घने कोहरे के कारण दृश्यता में काफी कमी आने की संभावना है. ऐसे में, गाड़ी चलाते समय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
वायु गुणवत्ता की स्थिति:दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी चिंताजनक बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राजधानी में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 395 अंक के आसपास बना रहा. यह स्तर स्वस्थ से काफी ऊपर है और इसे गंभीर स्तर पर माना जाता है.
यह भी पढ़ें-प्रदूषण का असर, आज भी नोएडा में बंद रहेंगे सभी स्कूल