ETV Bharat / state

CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा कल से, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले पढ़ लें ये निर्देश - CBSE 10TH AND 12TH BOARD EXAM DATE

15 फरवरी से शुरू हो रही हैं CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, दिल्ली में 900 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए.

15 फरवरी से  सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू
15 फरवरी से सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2025, 7:38 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू होगी. दिल्ली में बोर्ड परीक्षा के लिए 900 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक प्रवेश पर बोर्ड परीक्षा होगी. 10वीं के छात्र छात्राएं जहां अंग्रेजी (कम्यूनिकेशन) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर देंगे. वहीं, कक्षा 12वीं के छात्र उसी शिफ्ट में आंत्रप्रेन्योरशिप (entrepreneurship) का पेपर देंगे.

परीक्षा केंद्रों में से एक पूर्वी दिल्ली स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. वीना मिश्रा ने बताया कि सुबह 9 बजे से परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं का प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा. छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र के लिए बनाए गए सभी नियमों का पालन करना होगा. छात्रों की सघन चेकिंग के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.

सीबीआई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा कल से
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा कल से (ETV BHARAT)

परीक्षा केंद्रों को लेकर उन्होंने यह भी बताया कि जिस दिन स्कूल में बोर्ड परीक्षा होगी उस दिन 10वीं और 12वीं को छोड़कर के बाकी की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी. इसके अलावा जिस दिन पेपर नहीं होगा उस दिन स्कूल में विधिवत रूप से सभी कक्षाएं चलेंगी. देश भर में 44 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं 7000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को किस तैयारी के साथ जाना चाहिए. परीक्षा केंद्र पर क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं.

दिल्ली में 900 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए
दिल्ली में 900 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए (ETV BHARAT)
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले पढ़ लें ये निर्देशः
- नियम के अनुसार रेगुलर छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का पहचान पत्र भी लाना होगा, जबकि प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र लाना होगा.
- प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्नपत्रों और आंसर बुकलेट पर दिए गए निर्देशों को सभी परीक्षार्थी ध्यान से पढ़ें.
- परीक्षा हॉल के अंदर छात्र पारदर्शी थैली, जियोमेट्री/पेंसिल बॉक्स, ब्लू/रॉयल ब्लू स्याही/बॉलपॉइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, रबड़, एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसा आदि ले जा सकते हैं.
-रेगुलर छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनना होगा, जबकि प्राइवेट छात्र हल्के कपड़े पहन सकते हैं.
- स्टेशनरी आइटम जैसे किताबें, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लॉग टेबल (केंद्र द्वारा दिए जाएंगे), इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि, डिस्कैलकुलिया वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र द्वारा दिए गए कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा आदि भी परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है.वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, पाउच आदि भी ले जाने की अनुमति नहीं है. जब तक छात्र डायबिटीज मरीज न हो, उसे कोई भी खाद्य सामग्री (खुली या पैक की हुई) परीक्षा हॉल में लाने की अनुमति नहीं है.

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू होगी. दिल्ली में बोर्ड परीक्षा के लिए 900 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक प्रवेश पर बोर्ड परीक्षा होगी. 10वीं के छात्र छात्राएं जहां अंग्रेजी (कम्यूनिकेशन) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर देंगे. वहीं, कक्षा 12वीं के छात्र उसी शिफ्ट में आंत्रप्रेन्योरशिप (entrepreneurship) का पेपर देंगे.

परीक्षा केंद्रों में से एक पूर्वी दिल्ली स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. वीना मिश्रा ने बताया कि सुबह 9 बजे से परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं का प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा. छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र के लिए बनाए गए सभी नियमों का पालन करना होगा. छात्रों की सघन चेकिंग के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.

सीबीआई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा कल से
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा कल से (ETV BHARAT)

परीक्षा केंद्रों को लेकर उन्होंने यह भी बताया कि जिस दिन स्कूल में बोर्ड परीक्षा होगी उस दिन 10वीं और 12वीं को छोड़कर के बाकी की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी. इसके अलावा जिस दिन पेपर नहीं होगा उस दिन स्कूल में विधिवत रूप से सभी कक्षाएं चलेंगी. देश भर में 44 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं 7000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को किस तैयारी के साथ जाना चाहिए. परीक्षा केंद्र पर क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं.

दिल्ली में 900 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए
दिल्ली में 900 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए (ETV BHARAT)
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले पढ़ लें ये निर्देशः
- नियम के अनुसार रेगुलर छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का पहचान पत्र भी लाना होगा, जबकि प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र लाना होगा.
- प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्नपत्रों और आंसर बुकलेट पर दिए गए निर्देशों को सभी परीक्षार्थी ध्यान से पढ़ें.
- परीक्षा हॉल के अंदर छात्र पारदर्शी थैली, जियोमेट्री/पेंसिल बॉक्स, ब्लू/रॉयल ब्लू स्याही/बॉलपॉइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, रबड़, एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसा आदि ले जा सकते हैं.
-रेगुलर छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनना होगा, जबकि प्राइवेट छात्र हल्के कपड़े पहन सकते हैं.
- स्टेशनरी आइटम जैसे किताबें, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लॉग टेबल (केंद्र द्वारा दिए जाएंगे), इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि, डिस्कैलकुलिया वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र द्वारा दिए गए कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा आदि भी परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है.वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, पाउच आदि भी ले जाने की अनुमति नहीं है. जब तक छात्र डायबिटीज मरीज न हो, उसे कोई भी खाद्य सामग्री (खुली या पैक की हुई) परीक्षा हॉल में लाने की अनुमति नहीं है.
Last Updated : Feb 14, 2025, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.