नई दिल्ली: जनवरी का महीना खत्म होने में महज दो दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक दिल्ली में कोहरा और शीतलहर का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर मंगलवार सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आया. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर अब दिल्ली के मौसम पर देखने को मिलेगा. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं, नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रह सकता है. साथ ही 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि फरीदाबाद में तापमान 12 डिग्री, गुरुग्राम में 12 डिग्री, गाजियाबाद में 12 डिग्री, नोएडा में 12 डिग्री और ग्रेटर नोएडा में 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. गुरूवार को भी बारिश होने की संभावना है. इसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 360 दर्ज किया गया है. फरीदाबाद में AQI लेवल 293, गुरुग्राम में 252, गाजियाबाद में 318, ग्रेटर नोएडा में 344, नोएडा में 310 दर्ज किया गया है. दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर और 500 के बीच दर्ज किया गया है. वजीरपुर में 403, जहांगीरपुरी में 405, नेहरू नगर में 404 बना हुआ है.