दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में अभी और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

Delhi Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आया. कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अलाव जलाकर लोग खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2024, 8:19 AM IST

नई दिल्ली: जनवरी का महीना खत्म होने में महज दो दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक दिल्ली में कोहरा और शीतलहर का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर मंगलवार सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आया. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर अब दिल्ली के मौसम पर देखने को मिलेगा. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं, नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रह सकता है. साथ ही 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि फरीदाबाद में तापमान 12 डिग्री, गुरुग्राम में 12 डिग्री, गाजियाबाद में 12 डिग्री, नोएडा में 12 डिग्री और ग्रेटर नोएडा में 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. गुरूवार को भी बारिश होने की संभावना है. इसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 360 दर्ज किया गया है. फरीदाबाद में AQI लेवल 293, गुरुग्राम में 252, गाजियाबाद में 318, ग्रेटर नोएडा में 344, नोएडा में 310 दर्ज किया गया है. दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर और 500 के बीच दर्ज किया गया है. वजीरपुर में 403, जहांगीरपुरी में 405, नेहरू नगर में 404 बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज, दो दिन धूप के बाद छाया केहरा, जानें कैसा रहेगा आज का माैसम

वहीं, दिल्ली के 33 इलाकों मे AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 350, शादीपुर में 373, एनएसआईटी द्वारका में 316, डीटीयू में 366, आईटीओ में 364, सिरी फोर्ट में 392, मंदिर मार्ग में 376, आरके पुरम में 391, पंजाबी बाग में 400, लोधी रोड में 316, मथुरा मार्ग 334, पूसा में 302, आईजीआई एयरपोर्ट में 332, जेएलएन स्टेडियम में 361, द्वारका सेक्टर 8 में 366, पटपड़गंज में 387, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 374, अशोक विहार में 361, सोनिया विहार में 391, रोहिणी में 397, विवेक विहार में 398, नजफगढ़ में 370, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 392, नरेला में 372, ओखला फेस 2 में 383, बवाना 366, श्री अरविंदो मार्ग में 358, पूसा में 385, मुंडका में 378, आनंद विहार में 398, बुराड़ी क्रॉसिंग में 307, न्यू मोती बाग में 37, इहबास दिलशाद गार्डन में 295 और लोधी रोड में सबसे कम 152 AQI लेवल दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बदलने लगा मौसम का मिजाज, आज दिनभर छाये रहेंगे बादल, जानें प्रदूषण का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details