नई दिल्ली:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दिल्ली-एनसीआर में दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को शाम व रात के समय हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. ऐसे में राजधानी में ठिठुरन बढ़ेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 रहने का अनुमान है. वहीं सुबह और शाम के समय मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है. इससे पहले गुरुवार को फिर से पारा लुढ़का. अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इसके अलावा प्रदूषण भी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, 12 जनवरी को दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. इस आसमान में बादल छाए रहेंगे. सुबह और शाम के समय कोहरा भी देखने को मिलेगा. अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है. 13 जनवरी को सुबह के समय कहीं पर घना तो कहीं तो मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. आसमान में साफ रहने के चलते दिन में धूप खिल सकती है. वहीं शाम के समय कोहरा देखने को मिल सकता है. जबकि 14 जनवरी को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.