दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में अभी और बढ़ेगी सर्दी, ठंडी हवाओं के साथ दो दिन बरसेंगे बदरा - DELHI NCR WEATHER UPDATE

उत्तर भारत मे ठंड और शीतलहर का सितम जारी है. वहीं दिल्ली एनसीआर में लगातार दो दिन बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में अब पड़ेगी प्रचंड ठंड
दिल्ली-एनसीआर में अब पड़ेगी प्रचंड ठंड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2025, 6:22 AM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दिल्ली-एनसीआर में दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को शाम व रात के समय हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. ऐसे में राजधानी में ठिठुरन बढ़ेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 रहने का अनुमान है. वहीं सुबह और शाम के समय मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है. इससे पहले गुरुवार को फिर से पारा लुढ़का. अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इसके अलावा प्रदूषण भी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.

एनसीआर में कोहरा (ETV Bharat)

मौसम विभाग के अनुसार, 12 जनवरी को दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. इस आसमान में बादल छाए रहेंगे. सुबह और शाम के समय कोहरा भी देखने को मिलेगा. अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है. 13 जनवरी को सुबह के समय कहीं पर घना तो कहीं तो मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. आसमान में साफ रहने के चलते दिन में धूप खिल सकती है. वहीं शाम के समय कोहरा देखने को मिल सकता है. जबकि 14 जनवरी को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

वहीं, नोएडा में शुक्रवार सुबह पारा 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि ग्रेटर नोएडा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया. जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आएगी, वैसे-वैसे कोहरा और घना होने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में कोहरा (ETV Bharat)

मौसम विभाग के अनुसार नोएडावासियों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. वेस्टर्न हिमालय रीजन में वेस्टर्न साइक्लोन एक्टिव है, जिसके चलते आने वाले दिनों में आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. हल्की बारिश की संभावना है. सोमवार को भी हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर जारी, कई इलाकों में 'जीरो विजिबिलिटी', बारिश पर आया ये अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details