झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आगामी दो-तीन दिन में झारखंड में भारी बारिश की उम्मीद! मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - Weather updates Jharkhand - WEATHER UPDATES JHARKHAND

Weather Forecast of heavy rain in Jharkhand. झारखंड में आगामी दिनों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है. इसके लिए प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसूनी टर्फ लाइन के असर से वर्षा का अनुमान है.

Weather Forecast of heavy rain in Jharkhand in coming two three days
ग्राफिक्स इमेज (मौसम केंद्र, रांची)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 11:52 AM IST

रांची: बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के आसपास के क्षेत्र में बने साइक्लोनिक सर्कुकेशन निम्न दवाब क्षेत्र में बदल कर उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. इसकी दिशा दो दिन उत्तर पश्चिम और उसके बाद 03 दिन पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर होगी. इसके साथ साथ इन दिनों मानसूनी टर्फ लाइन भी रांची होकर गुजर रहा है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से झारखंड के कई इलाके में 18 और 19 अगस्त को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जानकारी देते मौसम केंद्र रांची के निदेशक (ETV Bharat)

17-20 अगस्त तक राज्य के सभी स्थानों पर बारिश

मौसम केंद्र रांची ने राज्य के मौसम पूर्वानुमान में 17 से 20 अगस्त तक राज्य भर में वर्षा होने की बात कही है. 17 अगस्त को राज्य के उत्तर पश्चिम जिलों के साथ साथ दक्षिणी कोल्हान-सिमडेगा और आसपास के जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है. 18 अगस्त को जिन जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी की है, उसमें राज्य के दक्षिणी भाग वाले जिले शामिल हैं. वहीं 19 अगस्त को राज्य के उत्तरी और उससे सटे मध्य भाग और दक्षिणी-उत्तर पूर्वी भाग में कुछ इलाके में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती हैं. इस दौरान राज्य के कई इलाकों में गर्जन और वज्रपात की संभावना बताते हुए अलर्ट रहने की सलाह दी गयी है.

पिछले 24 घंटें में तोरपा में सबसे अधिक वर्षा

मौसम केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटें में राज्य भर में वर्षा हुई है. इस दौरान सबसे अधिक वर्षा खूंटी के तोरपा में 76 mm वर्षा हुई है. इसके डुमरी में 58 mm, चक्रधरपुर में 49 mm वर्षा हुई है. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान 37.2℃ गोड्डा में और न्यूनतम तापमान 23℃ रांची में रहा.

राज्य में अभी तक 581 mm वर्षा

मौसम केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अभी तक 581 mm वर्षा हुई है जो सामान्य औसत वर्षापात 668.6 mm से 13 प्रतिशत कम है. राज्य में 15 जिलों में सामान्य वर्षापात हुई है जबकि 09 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम वर्षा हुई है. पाकुड़, चतरा, देवघर और लोहरदगा ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है. पूरे अगस्त महीने का वर्षापात 16 अगस्त तो राज्य में हो चुका है. ऐसे में अब जो भी वर्षा राज्य में अगस्त महीने में होगी उससे वर्षा में कमी के आकंड़ों में कमी आएगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में मानसून सक्रियः 17-18 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट - Weather updates

इसे भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, अगले कुछ दिनों में कई जिलों में वज्रपात और भारी बारिश का येलो अलर्ट - Weather Report of Jharkhand

इसे भी पढ़े- झारखंड के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना, वज्रपात का येलो अलर्ट! सात जिलों में अभी भी हुई है सामान्य से कम वर्षा - Yellow alert in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details