हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है. जहां उन्होंने कई तरह की गड़बड़ियां पाईं. जिसके बाद उन्होंने हजारीबाग के सिविल सर्जन एसपी सिंह से बात की और कमियों को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया.
हाल के दिनों में अस्पताल में नंबर लगाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी. लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस शिकायत के बाद प्रदीप प्रसाद ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई ऐसे गरीब और ग्रामीण क्षेत्र के मरीज इलाज करने के लिए पहुंचते हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं होता है. स्मार्टफोन नहीं होने के कारण नंबर लगाने में परेशानी हो रही थी. इस समस्या पर उन्होंने सिविल सर्जन से बात की. अस्पताल प्रबंधन में भरोसा दिलाया कि ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पर्ची भी काटी जाएगी.
निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस की स्थिति का भी जायजा लिया. उन्होंने पाया कि कई एम्बुलेंस लंबे समय से मरम्मत के अभाव में खड़ी हैं. इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि सभी एम्बुलेंस को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, ताकि मरीजों को समय पर सुविधा मिल सके.
विधायक ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया में हो रही अनावश्यक देरी को भी गंभीरता से लिया उन्होंने कहा कि इस ठंड के मौसम में मृतकों के परिजनों को और ज्यादा परेशान न किया जाए. पोस्टमार्टम कार्य को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि परिजन अपने परिजनों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया बिना किसी कठिनाई के कर सकें.
ये भी पढ़ें:
6 महीने में देवघर एम्स पूरी तरह से होगा तैयार, जानिए निदेशक ने क्या कहा.
खूंटी रेफरल अस्पताल से डॉक्टर नदारद, गायब चिकित्सक को शोकॉज करेंगे सीएस