ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, बीसलपुर बांध का क्या है अपडेट - Rajasthan Mausam Update - RAJASTHAN MAUSAM UPDATE

प्रदेश में अगस्त की पहली तारीख से सक्रिय हुए मानसून का असर अब सभी जिलों में नजर आ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ने से लोगों को राहत महसूस हुई है, वहीं एक बार फिर मानसून दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में सक्रिय नजर आएगा.

RAJASTHAN MAUSAM UPDATE
RAJASTHAN MAUSAM UPDATE (File photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 1:34 PM IST

जयपुर. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार गुरुवार यानी 8 अगस्त को प्रदेश के अलवर, बारां, भरतपुर, चूरू, दौसा, डीग, धौलपुर, गंगापुर सिटी, हनुमानगढ़, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), झुंझुनू, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, नीमकाथाना, सवाई माधोपुर और सीकर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, तो कुछ जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

इन जिलों में येलो अलर्ट : विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए जयपुर भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, अलवर सवाईमाधोपुर, झुंझुनू, सीकर चूरू, टोंक और हनुमानगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज वर्षा दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है. इन क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से पहले कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है. इसी तरह जयपुर शहर, बूंदी, बारां कोटा और झालावाड़ जिलों में कही कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आज से प्रदेश में सिर्फ हल्की, मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर आगामी 5-7 दिन जारी रहेगा. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त पुनः मानसून सक्रिय होगा. कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है.

यह रहा आज सुबह मौसम का मिजाज : राजधानी जयपुर में आज सुबह से बादल छाए रहे, वहीं कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. दौसा के सिकराय में भी रात भर से बारिश जारी होने से खेतों में पानी जमा हो गया. वहीं, पिलोड़ी गांव में जलभराव की स्थिति है. जिले के बैजूपाड़ा क्षेत्र में सुबह करीब 6 घंटे से बरसात का दौर जारी रहा. इसके बाद बरसात से सुबह-सुबह लोगों की दिनचर्या प्रभावित दिखी, तो तापमान में भी गिरावट महसूस हुई. हनुमानगढ़ के रावतसर में भी बारिश का दौर जारी है. यहां रात से ही कभी हल्की कभी तेज बरसात जारी है. बरसाती पानी से शहर का बाजार जलमग्न हो गया.

उधर करौली में रिमझिम के साथ आज दिन का आगाज हुआ. यहां अलसुबह से कभी मध्यम, कभी रिमझिम बरसात जारी है. इस बरसात से नदी, बांध, तालाबों में भी पानी की आवक हो रही है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में बरसात से किसानों को हो रही चिंता भी सता रही है. इस बीच बूंदी जिले के हिंडोली बड़ा नयागांव गांव को हाईवे से जोड़ने वाली सड़क पर पानी भर गया है. सड़क पर तीसरे दिन भी पानी का तेज बहाव रहने से सड़क में गहरा गड्डा होने से वाहन चालकों और राहगीरों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. खैरथल के भिवाड़ी में सुबह चार बजे से रुक रुक कर हो रही झमाझम बरसात से रीको इलाके में नाले ओवर फ्लो हो गए और आमजन को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें :टोंक में जमकर बरसे बदरा, 30 में से 21 बांध हुए फुल, 28 साल बाद ये बांध हुआ ओवरफ्लो - Heavy Rain in Tonk

बीसलपुर बांध से जुड़ी अपडेट : लगातार जारी बारिश के बीच बीसलपुर बांध का जलस्तर सुबह 6 बजे तक 311.80 RL मीटर पहुंच गया है. त्रिवेणी नदी लगातार 2.60 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है. बांध में कुल भराव क्षमता का 43.50 प्रतिशत पानी है. बांध में जारी धीमी गति से पानी की आवक से जल संसाधन विभाग ने भी राहत की सांस ली है. उधर करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध में फिर जलस्तर बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में बांध का जल स्तर बढ़ा 65 सेंटीमीटर बढ़ चुका है. बांध का जलस्तर 257.40 मीटर तक पहुंच गया है. इसके पहले 1 अगस्त को जल स्तर 258.35 मीटर होने पर पांचना के गेट खोले गए थे. करीब 515 MCFT जल निकासी के बाद 256.70 मीटर जलस्तर पर गेट बंद किए गए थे. ग़ौरतलब है कि पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है. उधर हिण्डोली के गुढ़ा बांध में पानी की आवक जारी है. गुढ़ा बांध का जलस्तर 28.50 फीट हो चुका है. बुधवार शाम 6 बजे तक बांध का जलस्तर 34.50 के मुकाबले 28.50 फीट तक पहुंच गया. बसोली की शगुन नदी और शकरगढ़ की मेज नदी में पानी आवक जारी है.

Last Updated : Aug 8, 2024, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details