छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मानसून ब्रेक खत्म, मौसम विभाग का फिर बारिश का अनुमान - Weather Forecast

छत्तीसगढ़ में फिलहाल मानसून ब्रेक चल रहा है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ के कई इलाके बारिश से तर होंगे. बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से छत्तीसगढ़ में भी इसका असर दिखेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 4:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारिश के लिए एक महीना या सितंबर का पूरा महीना बचा है. सितंबर की शुरुआत में राजधानी रायपुर और दूसरे जिलों में बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी बढ़ गई है. लोग तेज धूप और उमस से परेशान हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है.

छत्तीसगढ़ का मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से छत्तीसगढ़ में इसका देखने को मिलेगा.

"फिलहाल कोई सिस्टम नहीं बना है. जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी में 5 सितंबर को एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बनने से इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा.'' -संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक

ब्रेक के बाद फिर बारिश: मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी के मुताबिक ''बुधवार से कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने के साथ ही एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसी तरह के आसार आने वाले चार दिनों तक रहने की संभावना है."

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का तापमान

  • सुकमा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री
  • नारायणपुर सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री
  • रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री, न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री, न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री

1 जून से 3 सितंबर तक बारिश के आंकड़े

  • छत्तीसगढ़ में अब तक 928.2 मिलीमीटर बारिश
  • बीजापुर में सबसे अधिक 1950 मिलीमीटर बारिश
  • सबसे कम बेमेतरा जिले में 500.2 मिलीमीटर बारिश
  • सरगुजा जिले में 509.4 मिमी बारिश दर्ज

बस्तर के सुकमा में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, एनएच 30 डूबा, सात घंटे से आवाजाही बाधित

छत्तीसगढ़ का मॉनसून मीटर:अबतक 921.6 मिमी बारिश दर्ज, बीजापुर में सबसे ज्यादा बेमेतरा में सबसे कम बारिश

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बारिश से 15 गांवों का संपर्क टूटा, पुल के लिए 7 बार जारी हो चुका है टेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details