जांजगीर-चांपा : अकलतरा जनपद पंचायत के बनाहिल गांव में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा. ग्रामीणों ने पानी की समस्या नहीं सुलझने पर मेन रोड जाम कर दिया. सुबह गांव के लोग सड़क पर इकट्ठा होना शुरु हुए इसके बाद वाहनों की आवाजाही को बंद करवाया. आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहनों को रोकने के बाद सड़क पर ही प्रदर्शन करना शुरु किया है. प्रदर्शन के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
पानी की समस्या से जूझ रहा गांव : बनाहिल गांव के नवल सिंह ने बताया कि गांव के पास स्थित केएसके पावर प्लांट के कारण बोरवेल और हैंडपंप पूरी तरह सूख गए हैं. जल जीवन मिशन के तहत शुरू की गई योजनाएं भी गांव में कारगर नहीं है.
पानी नहीं होने से गांव के लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है.इस बारे में कई बार अधिकारियों से भी चर्चा की गई,लेकिन कोई हल नहीं निकला.जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम करने का फैसला किया- नवल सिंह, ग्रामीण
प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीण आक्रोशित : पानी की समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर को कई बार आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. बार-बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.चक्काजाम के दौरान खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो उनका प्रदर्शन और उग्र हो सकता है.
गांव के लिए पानी के इंतजाम की मांग : ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने और प्लांट के प्रभाव को कम करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है. वहीं प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आने पर ग्रामीण परेशान हैं और अब आंदोलन की राह पर खड़े हैं.
चुनाव घोषणा के बाद कांग्रेस बीजेपी में बैठकों का दौर, जीतने वाले प्रत्याशी चुनने के लिए मंथन
धमतरी में 9 बच्चे एक साथ बीमार, अस्पताल में भर्ती
पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 4 फरवरी तक जेल, शराब घोटाले में है आरोपी, ईडी जवाबों से संतुष्ट नहीं