राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड में बुधवार को मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बुधवार दोपहर आसमान में घने काले बादलों ने डेरा जमा लिया और देखते ही देखते बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश होने से जहां एक ओर तापमान में गिरावट देखी गई. वहीं दूसरी ओर बेमौसम बारिश होने से किसानों को गेहूं की फसल को लेकर चिंता सताने लगी है.
राजाखेड़ा के गांव नादोली निवासी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3 बजे मौसम में आए बदलाव के कारण अचानक ही आसमान में घने काले बादलों ने डेरा जमा लिया और तेज हवा के साथ बादलों की गड़गड़ाहट होने लगी. शुरुआत में तेज हवा के साथ करीब तीन से चार मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे. जिसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. जो आधा घण्टे से अधिक समय तक जारी रही.