नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. जहां रविवार को धूप खिलने से लोग परेशान नजर आए, वहीं सोमवार तड़के बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद करीब 11:30 बजे फिर से झमाझम बारिश हुई है. आज सुबह का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. साथ ही सात दिन तक मौसम कैसा रहेगा, इसकी रिपोर्ट भी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इससे पहले रविवार को अधिकतम 36.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 60 से 94 तक रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रविवार को लोधी रोड इलाका सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.