पटना: बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग हो गयी है. दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने बैठक की, जिसके बाद सीटों के बंटवारे पर मुहर लगी. सीट शेयरिंग होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव शुक्रवार 29 मार्च को पटना लौट आये. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आपस में सीट का बंटवारा हो गया है. हमारे साथ पांच दल हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला आएगा.
पप्पू की नाराजगी पर तेजस्वी ने कहाः तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि पप्पू यादव नाराज चल रहे हैं. पूर्णिया लोकसभा से क्षेत्र से वह चुनाव लड़ना चाहते थे. आप लोगों ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कहा कि - "हमारा गठबंधन कांग्रेस से है. यह सवाल कांग्रेस के करना चाहिए. कांग्रेस हमारा पुराना साथी रहा है. इसीलिए इन सब सवालों का जवाब कांग्रेस के लोग दे सकते हैं. हमारा गठबंधन कांग्रेस पार्टी से है किसी व्यक्ति विशेष से हमारा गठबंधन नहीं है." उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे ऊपर टीका टिप्पणी करते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि वह स्वर्ग से अमृत पीकर नहीं आए हैं.
क्या है पप्पू की नाराजगीः दरअसलपूर्णिया सीट पर पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं. पिछले दो साल से वो तैयारी कर रहे थे. उन्होंने पूर्णिया में प्रणाम यात्रा निकाली थी. पूर्णिया से चुनाव लड़ने को लेकर ही वे अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया था, लेकिन विलय के अगले दिन राजद ने रुपौली की विधायक बीमा भारती को अपनी पार्टी में शामिल करवाया और सीट शेयरिंग से पहले ही पूर्णिया से चुनाव लड़ने का निर्देश दे दिया. सीट शेयरिंग में यह सीट राजद के खाते में आयी है.