खूंटीःरांची से खूंटी तक फोरलेन सड़क निर्माण और खूंटी बाइपास के लिए केंद्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण से संबंधी गजट प्रकाशित कर दी है. इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह खूंटी के पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जानकारी साझा की है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और खूंटी डीसी को भूमि अधिग्रहण के लिए तत्परता से काम करने की अपील की है ताकि खूंटीवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द पूरी हो सके.
10 मार्च को खूंटी बाइपास का हुआ था शिलान्यास
बताते चलें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 10 मार्च 2024 को खूंटी बाइपास सड़क का शिलान्यास किया गया था. इसके बाद खूंटी में बाइपास पर काफी राजनीति भी हुई थी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सड़क का शिलान्यास होने के बाद विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे और मामले में दोनों तरफ से जुबानी जंग भी चली थी.
बाइपास निर्माण पर खूब हुई थी राजनीति
चुनाव बाद कांग्रेस से सांसद बने कालीचरण मुंडा ने लोकसभा में बाइपास निर्माण का मुद्दा उठाया था. जिसके जवाब में अर्जुन मुंडा ने राजनीति नहीं करने की बात कही थी, लेकिन अर्जुन मुंडा ने खूंटी बाइपास सड़क निर्माण पर आखिर मुहर लगवा दी. इससे संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट लिखकर अर्जुन मुंडा ने यह जानकारी दी है.
भूमि अधिग्रहण संबंधित गजट प्रकाशित
रांची से खूंटी तक 4 लेन एनएच का निर्माण और खूंटी बाइपास के लिए केंद्र सरकार ने 22 अगस्त 2024 को भूमि अधिग्रहण संबंधी गजट प्रकाशित किया था. उल्लेखनीय है कि खूंटी बाइपास सड़क का शिलान्यास इसी वर्ष 10 मार्च को खूंटी में हुआ था. केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2500 करोड़ की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास किया था.