झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में बाइपास निर्माण का रास्ता साफ, सड़क निर्माण के लिए जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया - Bypass In Khunti

Road construction in Khunti. खूंटी के लोगों के लिए खुशखबरी है. खूंटी में जल्द बाइपास निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है. साथ ही जल्द भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. खूंटी के पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है.

Bypass In Khunti
खूंटी के पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा और बाइपास के लिए प्रकाशित गजट. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 5:15 PM IST

खूंटीःरांची से खूंटी तक फोरलेन सड़क निर्माण और खूंटी बाइपास के लिए केंद्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण से संबंधी गजट प्रकाशित कर दी है. इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह खूंटी के पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जानकारी साझा की है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और खूंटी डीसी को भूमि अधिग्रहण के लिए तत्परता से काम करने की अपील की है ताकि खूंटीवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द पूरी हो सके.

10 मार्च को खूंटी बाइपास का हुआ था शिलान्यास

बताते चलें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 10 मार्च 2024 को खूंटी बाइपास सड़क का शिलान्यास किया गया था. इसके बाद खूंटी में बाइपास पर काफी राजनीति भी हुई थी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सड़क का शिलान्यास होने के बाद विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे और मामले में दोनों तरफ से जुबानी जंग भी चली थी.

बाइपास निर्माण पर खूब हुई थी राजनीति

चुनाव बाद कांग्रेस से सांसद बने कालीचरण मुंडा ने लोकसभा में बाइपास निर्माण का मुद्दा उठाया था. जिसके जवाब में अर्जुन मुंडा ने राजनीति नहीं करने की बात कही थी, लेकिन अर्जुन मुंडा ने खूंटी बाइपास सड़क निर्माण पर आखिर मुहर लगवा दी. इससे संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट लिखकर अर्जुन मुंडा ने यह जानकारी दी है.

भूमि अधिग्रहण संबंधित गजट प्रकाशित

रांची से खूंटी तक 4 लेन एनएच का निर्माण और खूंटी बाइपास के लिए केंद्र सरकार ने 22 अगस्त 2024 को भूमि अधिग्रहण संबंधी गजट प्रकाशित किया था. उल्लेखनीय है कि खूंटी बाइपास सड़क का शिलान्यास इसी वर्ष 10 मार्च को खूंटी में हुआ था. केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2500 करोड़ की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास किया था.

रांची से खूंटी तक फोरलेन का होगा निर्माण

रांची से खूंटी तक फोरलेन एनएच का निर्माण, जिसमें खूंटी बाइपास भी शामिल है, 15 मार्च को 1907.31 करोड़ रुपये की लागत की इस योजना की स्वीकृति मिली थी. यह सड़क तुपुदाना से कुंदी बरटोली तक 31.31 किलोमीटर लंबी फोरलेन होगी. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया 13 मार्च को आमंत्रित की गई थी. इस परियोजना में 156.6 हेक्टेयर निजी भूमि और 15 हेक्टेयर वन भूमि का अधिग्रहण किया जाना है.

बाइपास बनने से लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

यहां बता दें कि खूंटी बाइपास सड़क खूंटी की चिरप्रतीक्षित मांग है. खूंटी की सड़कों पर जिस तरह से महानगरों की तरह जाम लग रहा है उससे खूंटी के लोग हलकान हैं. वर्षों से बाइपास की मांग उठती रही है. तत्कालीन सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से सभी अड़चनों को दूर कर शिलान्यास तक हो चुका है. ऐसे में खूंटीवासियों में यह उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में बाइपास सड़क का निर्माण पूरा होगा. इधर, भारत सरकार की इस पहल के बाद लोगों में हर्ष है.

ये भी पढ़ें-

10 मार्च 2024 को हुआ शिलान्यास और 30 जुलाई को संसद में सड़क बनाने की उठ गयी मांग! जानें, क्या है पूरा माजरा - Political over bypass road

नितिन गडकरी ने दी झारखंड को 2500 करोड़ की सौगात, दो राष्ट्रीय राजमार्ग से बदलेगी राज्य की तस्वीर

खूंटी में सड़क की राजनीति, अर्जुन मुंडा की दलील पर कालीचरण मुंडा ने उठाये सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details