नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बारिश के बाद थोड़ी राहत मिली. दरअसल, आज दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए हुए थे और शाम होते-होते कई इलाकों में बारिश हुई. हालांकि इसके बाद कई इलाकों में भारी जलभराव देखा गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
इसी तरह मेहरौली बदरपुर रोड पर भी बारिश के बाद जलभराव देखा गया, जिसके चलते वहां लंबा जाम लग गया और वाहन वहां काफी देर तक फंसे नजर आए. वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि वे कई घंटे तक फंसे रहे और जलभराव के चलते कई वाहन खराब भी हो गए. काफी दिनों से यहां सड़क की स्थिति यही है, लेकिन सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है.