नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को एक बार फिर पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है. दिल्ली के डेढ़ दर्जन से ज्यादा कॉलोनी में अगले दो दिनों तक पानी की समस्या होगी. दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि बूस्टर पंपिंग स्टेशनों और भूमिगत जलाशयों की वार्षिक सफाई प्रक्रिया के चलते दो दिन जल आपूर्ति बंद रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 27 और 28 जनवरी को पानी की आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है. पानी की कटौती से प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोग दिल्ली जल बोर्ड के कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर पानी के टैंकर मंगवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली जल बोर्ड ने इस असुविधा के लिए जनता से खेद प्रकट किया है.
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसमें हरि नगर बीपीएस, जनकपुरी बीपीएस, झिलमिल, चिल्ला डीडीए फ्लैट्स, नवीन पैलेस, सरस्वती कुंज, सूर्य कुंज, सैनिक एंक्लेव 1 और 2, नंदा एन्क्लेव, नजफगढ़, गोपाल नगर, कृष्णा विहार सहित अन्य क्षेत्रों में 27 जनवरी को पानी की समस्या रहेगी. इसके अलावा 28 जनवरी को राजौरी गार्डन बीपीएस, जनकपुरी बीपीएस, त्रिलोक पुरी, खिचड़ीपुर, कालयूनस और आसपास के क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा.