दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के डेढ़ दर्जन इलाकों में आज और कल नहीं आएगा पानी, पहले से कर लें अपना इंतजाम - DELHI WATER SUPPLY

पानी की समस्या से प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोग जल बोर्ड के कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.

दिल्ली में पानी की फिर संकट
दिल्ली में पानी की फिर संकट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2025, 11:27 AM IST

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को एक बार फिर पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है. दिल्ली के डेढ़ दर्जन से ज्यादा कॉलोनी में अगले दो दिनों तक पानी की समस्या होगी. दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि बूस्टर पंपिंग स्टेशनों और भूमिगत जलाशयों की वार्षिक सफाई प्रक्रिया के चलते दो दिन जल आपूर्ति बंद रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 27 और 28 जनवरी को पानी की आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है. पानी की कटौती से प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोग दिल्ली जल बोर्ड के कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर पानी के टैंकर मंगवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली जल बोर्ड ने इस असुविधा के लिए जनता से खेद प्रकट किया है.

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसमें हरि नगर बीपीएस, जनकपुरी बीपीएस, झिलमिल, चिल्ला डीडीए फ्लैट्स, नवीन पैलेस, सरस्वती कुंज, सूर्य कुंज, सैनिक एंक्लेव 1 और 2, नंदा एन्क्लेव, नजफगढ़, गोपाल नगर, कृष्णा विहार सहित अन्य क्षेत्रों में 27 जनवरी को पानी की समस्या रहेगी. इसके अलावा 28 जनवरी को राजौरी गार्डन बीपीएस, जनकपुरी बीपीएस, त्रिलोक पुरी, खिचड़ीपुर, कालयूनस और आसपास के क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा.

दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टैंकरों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यह कदम उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्हें जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. अगर किसी को पानी की आवश्यकता है, तो वे विभिन्न वाटर इमरजेंसी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं. मंडावली के लिए 22787122, जगरती के लिए 22974849 और 22974297, नांगलोई के लिए 8572955817 और 8572955819, तथा नजफगढ़ के लिए 8572955818 नंबर पर कॉल कर सकते है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details