दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने जारी की प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट - DELHI WATER SUPPLY AFFECTED AREAS

दिल्ली के कई इलाकों में 9 जनवरी को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी, जल बोर्ड ने पानी बचाकर रखने की अपील की.

दिल्ली में इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
दिल्ली में इन इलाकों में नहीं आएगा पानी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2025, 7:16 PM IST

Updated : Jan 9, 2025, 8:14 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, सोनिया विहार WTP पर रखरखाव कार्यों के कारण सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र से दक्षिण दिल्ली मुख्य लाइन में पानी की आपूर्ति 9 जनवरी को सुबह प्रभावित रहेगी. इसलिए जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पानी स्टोर करने की सलाह दी हैं.

इन इलाकों में नहीं होंगी पानी सप्लाई: दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, मालवीय नगर, डियर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवासपुरी, जी.के. दक्षिण, छतरपुर, एनडीएमसी का हिस्सा और उनके आसपास के क्षेत्रों में भी जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

जल बोर्ड की लोगों से खास अपील: जल बोर्ड ने कहा कि मेंटेनेंस वर्क के कारण ऊपर दिए कॉलोनियों में कल सुबह पानी सप्लाई नहीं होगी. डीजीबी ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे इस अवधि में जल संचय करें और जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें. इसके साथ ही जल बोर्ड ने कुछ टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं, जिस पर कॉल कर पानी टैंकर मंगा सकते हैं.

वाटर टैंकर के लिए इन नंबरों पर करें फोन:

  • मंडावली: 22727812
  • ग्रेटर कैलाश: 29234746
  • गिरी नगर: 26473720
  • छतरपुर (कुतुब): 65437020
  • आई.पी. पी/स्टेशन: 23370911, 23378761
  • आर.के. पुरम: 26193218
  • जल सदन: 29819035, 29814106
  • वसंत कुंज: 26137216
  • केंद्रीय नियंत्रण कक्ष: 23538495

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: भलस्वा में बैलून फिएस्टा का आयोजन, दिल्लीवाले करेंगे पानी से लेकर आसमान तक का सैर
  2. Delhi: दिल्ली में हवा के साथ पानी भी 'जहरीला' ! यमुना की सतह पर नजर आया सफेद झाग
  3. जीपीएस के जर‍िए पानी के टैंकरों और सीवर सफाई मशीनों की होगी मॉनिटरिंग
Last Updated : Jan 9, 2025, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details